Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली में 3 साल में जनवरी की सबसे ठंडी सुबह
Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली और उत्तर भारत के बड़े हिस्सों में मौसम की सबसे ठंडी सुबह रही, तापमान लगभग फ्रीजिंग पॉइंट तक गिर गया और मौसम एजेंसियों ने हाई-लेवल अलर्ट जारी किया. कड़ाके की ठंड की लहर, घने कोहरे और पाले के साथ, ने रोज़मर्रा की ज़िंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है और फसलों को नुकसान पहुंचने की चिंता बढ़ा दी है.