Live

Delhi AQI Weather LIVE Today: धूप निकली, पर सर्दी नहीं मानी! दिल्ली में कोल्ड डे का अलर्ट, IMD की चेतावनी

Updated: January 12, 2026 09:39:05 AM IST
delhi weather live

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली में लगातार ठंड बढ़ती ही जा रही है. वहीं राजधानी का तापमान भी लगातार गिरता जा रहा है. ऐसे में राजधानी के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैसे ही जनवरी शुरू हुआ, दिल्ली और NCR क्षेत्र में ठंड का असर महसूस होने लगा. रविवार को तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई, पारा गिरकर लगभग 4.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. तेज धूप के बावजूद कड़ाके की ठंड बनी रही. इसे देखते हुए, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें आज पूरे दिन बहुत ज़्यादा ठंड रहने का अनुमान लगाया गया है. वहीं अगर आपको मौसम से जुड़ा हर एक अपडेट जानना है तो आपको inkhabar से जुड़े रहना होगा.

Summary: Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली में लगातार ठंड बढ़ती ही जा रही है. वहीं राजधानी का तापमान भी लगातार गिरता जा रहा है. ऐसे में राजधानी के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है.

Live Updates

09:38 (IST) 12 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली के लोग ठंड की लहर से परेशान हैं, ऐसे समय में जब रविवार को आयानगर का न्यूनतम तापमान गिरकर 2.9°C हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ठंड की लहर के लिए 2 दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, क्योंकि 11 जनवरी को कई जगहों पर तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया.

07:45 (IST) 12 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली का AQI

Delhi AQI Weather LIVE Today: आज सुबह के डेटा के अनुसार, नेहरू नगर (346) और पूसा (345) में रिहायशी इलाकों में सबसे ज़्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया. इसके बाद मुंडका (339), नायक चौक (335), और डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज (331) का नंबर आता है. इन इलाकों में हवा की क्वालिटी बहुत खतरनाक लेवल पर पहुँच गई है, जिससे स्वस्थ लोगों को भी साँस लेने में दिक्कत हो सकती है.

06:40 (IST) 12 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today:  दिल्ली में कल का मौसम कैसा रहेगा?

Delhi AQI Weather LIVE Today:  दिल्ली में कल यानी 13 जनवरी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और कुछ क्षेत्रों में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा रहने की संभावना है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज होने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य के करीब बना रह सकता है. सुबह के समय पश्चिम दिशा से हल्की हवाएं चलेंगी.

05:38 (IST) 12 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली का मौसम

Delhi AQI Weather LIVE Today: आज दिल्ली में मौसम ज़्यादातर साफ़ रहने की उम्मीद है, हालांकि कुछ इलाकों में शीतलहर चल सकती है। सुबह हल्की से मध्यम धुंध रहने की संभावना है। राजधानी में अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। कई जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी कम रहने की संभावना है, जबकि कुछ इलाकों में यह सामान्य से थोड़ा कम रहेगा।