Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में AQI लेवल
Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली के लोगों को अभी तक प्रदूषण से राहत नहीं मिली है. कई इलाकों में AQI लेवल अभी भी 300 से ऊपर है. अलीपुर में AQI 350, अशोक विहार में 442, बवाना में 357, चांदनी चौक में 427 और द्वारका सेक्टर-8 में 407 था.