Delhi Weather Today Live: 2025 में दिल्ली का 65% एयर पॉल्यूशन
Delhi Weather Today Live: सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) ने इस हफ़्ते की शुरुआत में कहा कि 2025 में दिल्ली का 65 प्रतिशत एयर पॉल्यूशन शहर के बाहर से आया था, मुख्य रूप से NCR के दूसरे ज़िलों से, जबकि बाकी 35 प्रतिशत लोकल सोर्स से था. CSE के एनालिसिस के अनुसार, डिसीजन सपोर्ट सिस्टम से मिले सर्दियों के डेटा से पता चला कि 2025 के दौरान नेशनल कैपिटल में बाहर से आने वाला पॉल्यूशन शहर के अंदर पैदा होने वाले एमिशन से ज़्यादा था.