Delhi AQI Weather LIVE Today: आज दिल्ली का AQI
Delhi AQI Weather LIVE Today: सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के लोग "खराब" हवा की क्वालिटी के साथ जागे, एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 286 रहा. दिल्ली के 37 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 19 ने "बहुत खराब" हवा की क्वालिटी बताई, जबकि बवाना और IGI एयरपोर्ट पर आज सबसे अच्छी हवा की क्वालिटी रही, जहाँ AQI क्रमशः 189 और 180 दर्ज किया गया. बाकी स्टेशनों पर AQI "खराब" कैटेगरी में रहा.