Delhi AQI Weather LIVE Today : अगले दो दिन मिल सकती है राहत
Delhi AQI Weather LIVE Today : दिल्ली में आने वाले हफ्ते (19 से 26 जनवरी 2026 तक) ठंड में धीरे-धीरे राहत मिलने वाली है, लेकिन अभी भी कड़ाके वाली सर्दी बनी रहेगी. अगले 1-2 दिनों में कोई बड़ी शीतलहर नहीं, लेकिन 21-22 जनवरी को न्यूनतम तापमान नीचे जाने से ठंड महसूस होगी.