नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में आए दिन जादू-टोना के संबंधित कई मामले सामने आ चुके हैं। लोग जादू-टोने के शक के चक्कर में एक दूसरे की जान के दुश्मन बन बैठे हैं। आपकों बता दें कि जादू-टोने से के शक में अबतक एक सप्ताह में 9 लोगों की हत्या हो चुकी है और ये आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं।
पुलिस ने छत्तीसगढ़ में जादू-टोना के संबंधित मामले में और पांच लोगों की हत्या के सिलसिले में छानबीन करने के बाद पांच लोग जो एक ही गांव के निवासी हैं उनको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हिरासत में लिए लोगों से मामले को और हत्याओं को लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक दो दंपतियों और एक महिला की रविवार के दिन जादू-टोना करने के शक के चलते पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसी घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह घटना कोंटा थाना क्षेत्र के एकतल गांव की है। यहां पर मरने वालों की पहचान 34 वर्षीय मौसम कन्ना और सकी पत्नी मौसम बिरी, 34 वर्षीय मौसम बुच्चा और उसकी पत्नी मौसम आरजू और इनके अलावा एक अन्य 43 वर्षीय महिला करका लच्छी के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक इस घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे। बता दें कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन आरोपियों में 21 वर्षीय सवलम राजेश, 35 वर्षीय करम सत्यम, सवलम हिड़मा, 28 वर्षीय कुंजम मुकेश और पोडियाम एंका शामिल हैं। इस घटना से पहले भी जादू-टोना के शक में 12 सितंबर के दिन चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक परिवार जिसमें 11 माह का शिशु भी शामिल था उन सब की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
Also Read…
अरविंद केजरीवाल ने फेंका ऐसा पासा, जिससे मिल सकती है ये कुर्सी… बीजेपी हुई परेशान!
मैं उनका इंतजार करती रहूंगी! पत्नी जशोदाबेन से PM ने मांगा तलाक तो फिर क्या हुआ…