Tuesday, March 21, 2023

यूपी क्राइम: पैसों के लिए रिश्तेदारों ने 20 साल की लड़की से कराया ये गंदा काम, सुनकर पुलिस भी हैरान

उत्तर प्रदेश: यूपी के बरेली से रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आ रहा है। दरअसल मामला बरेली के सुभाष नगर इलाके का बताया जा रहा है। यहां पर एक 20 साल की लड़की को उसकी मां समेत कई रिश्तेदारों ने उसे जबरन देह व्यापार में धकेल दिया। मुंबई से अपने घर बरेली लौटी 20 साल की लड़की ने आरोप लगाया है कि उसके दो मामा उसके साथ बलात्कार किया और इसके बाद उसकी मां समेत अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसे देह व्यापार में जाने के लिए मजबूर करने की कोशिश की और दबाव बनाया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पीड़ित लड़की की शिकायत के आधार पर बरेली के सुभाष नगर इलाके के थाने में उसकी मां, मौसी, चाचा और मामा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। इस मामले में बरेली के वरीय पुलिस अधीक्षक (SP) रोहित सिंह साजवान ने बताया कि लड़की के आरोपों की जांच की जा रही है इसके बाद मामले में कुछ कहना सही होगा।

अधिकारी ने बताया पूरा मामला

बरेली की जिला प्रोवेशन अधिकारी (DPO) नीता अहिरवार ने बुधवार को इस बारे में बताया कि युवती बरेली के सुभाषनगर की रहने वाली है. युवती के शिकायत के मुताबिक, पिछले साल उसकी मां ने एक अंजान व्‍यक्ति से पैसे लेकर युवती के साथ दुष्‍कर्म करवाया और बाद में रोजाना पैसों के लिए उसे अनजान लोगों के साथ यौन संबंध बनाने को मजबूर करने लगी. आरोप है कि युवती के विरोध करने पर उसकी मां, मौसा और मौसी ने बहाने से उसके दो सगे मामाओं के पास मुंबई भेज दिया.

मिली जानकरी के मुताबिक, युवती ने आरोप लगाया है कि उसके दोनों मामा ने उसे मुंबई के एक डांस बार में काम करने के लिए मजबूर किया और मना करने पर उसके साथ मार-पीट की. पुलिस ने पीड़ित युवती की मुलाकात SSP से कराई और उनके निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

ये भी पढ़े-

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण

Latest news