उन्नाव रेप पीड़िता ने खटखटाया SC का दरवाज़ा, जानें पूरा मामला

लखनऊ. उन्नाव रेप कांड की पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और मांग की है कि आरोपी के खिलाफ यूपी के ट्रायल कोर्ट में जो शिकायत दर्ज हुई है, उसे दिल्ली स्थानांतरित कर दिया जाए. असल में इस मामले में एक आरोपी के पिता ने यूपी के ट्रायल कोर्ट में पीड़िता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है अब चूंकि पीड़िता दिल्ली में है, वो यूपी जा नहीं रही है और इसी वजह से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है. अब इस मामले में कल सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने वाला है.

सुप्रीम कोर्ट में पीड़िता के वकील वीरेंद्र ग्रोवर ने कहा है कि उनकी क्लाइंट की जान खतरे में है, फर्ज केस दर्ज कर उसे जबरन परेशान किया जा रहा है. उनके खिलाफ उन्नाव में ये केस दर्ज करवाए जा रहे हैं, ये सब तब हो रहा है जब वे दिल्ली के कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवा रही हैं, इसी वजह से रेप पीड़िता उन्नाव नहीं जा सकती हैं. वकील ने इस बात पर भी जोर दिया है कि उन्नाव में उनकी क्लाइंट की जान खतरे में है, लेकिन फिर भी इस तरह के काउंटर केस दर्ज करवाए जा रहे हैं, जो न्यायोचित नहीं है. अभी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को पीड़िता के नोटिस पर जवाब देने के लिए कहा है और इस मामले की सुनवाई कल यानी 2 सितंबर को होगी.

बता दें कि इस मामले में साल 2019 में दिल्ली कोर्ट ने भाजपा के पूर्व विधायक कुलीदप सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, सेंगर पर आरोप था कि उसने साल 2017 में पीड़िता के साथ बलात्कार किया था, उस समय वो एक नाबालिग थी.

 

Delhi: दिल्ली में ‘दुमका’ जैसी वारदात! सनकी आशिक ने बीच सड़क पर छात्रा को मारी गोली

Latest news