थाने पहुंची महिला, पुलिस से बोली पति को मर्द पसंद हैं, और जेठ हर रात मेरे साथ…

नई दिल्ली: शादी के बाद लड़का-लड़की साथ रहने के सपने संजोए रखते हैं. एक छोटी सी घटना जीवन को पूरी तरह से तबाह कर सकती है. बता दें ये घटना गुजरात की राजधानी गांधीनगर की है. बता दें लड़की 2.5 साल पहले शादी करके आई थी. लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसने […]

Advertisement
थाने पहुंची महिला, पुलिस से बोली पति को मर्द पसंद हैं, और जेठ हर रात मेरे साथ…

Shikha Pandey

  • November 8, 2024 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली: शादी के बाद लड़का-लड़की साथ रहने के सपने संजोए रखते हैं. एक छोटी सी घटना जीवन को पूरी तरह से तबाह कर सकती है. बता दें ये घटना गुजरात की राजधानी गांधीनगर की है. बता दें लड़की 2.5 साल पहले शादी करके आई थी. लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसने बताया कि उसका पति शादी वाले दिन से ही उससे दूर-दूर रहने लगा था. वहीं पति के परिवार वाले भी मुझे परेशान करते थे. इसके अलावा जेठ मेरे साथ अश्लील हरकत करता था.

दहेज को लेकर ताने

29 साल की लड़की ने अपने शिकायत में लिखा कि उसका पति समलैंगिक था और वह इस बात को सालों से छुपाय रखा था. बता दें महिला एक कॉरपोरेट कंपनी में काम करती है. महिला ने बताया कि उसकी शादी 5 फरवरी 2022 को कलोल के एक व्यक्ति से हुई थी. शादी के फौरन बाद ही पति और ससुराल वालों ने दहेज को लेकर तानें मारने लगे थे.

जेठ छेड़छाड़ करता

महिला ने बताया कि उसके पति के बड़े भाई को पता था कि उसका पति समलैंगिक है और हमारी शादी अधूरी थी यानी कि हमारे बीच कभी शारीरिक संबंध नहीं बना यह बात मेरे जेठ को पता थी. वह लगातार मेरे साथ छेड़छाड़ करता था. यहां तक की जेठ ने बलात्कार करने की कोशिश की. वह मुझसे कहता कि वह गर्भ धारण करने में मदद करेगा.

तंग आकर किया शिकायत

महिला ने कहा कि उसकी अधूरी शादी ने उसे अपने पति के पर शक करने पर मजबूर कर दिया. जब उसने अपने पति से इस बारे में बात की तो उसने स्टील की पानी की बोतल से हमला कर दिया. कुछ दिन बाद मुझे किसी तरह से पता चला कि पति के कई समलैंगिक संबंध हैं. जब मैंने उससे इस बारे में पूछा तो उसने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया. आखिरकार तंग आकर मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़े:इस धर्म को बढ़ाने वाले है ट्रंप, खतरा भाप कर टेंशन में आया भारत

Advertisement