उत्तर प्रदेश में पीलीभीत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ है, जहां पर एक युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि युवक का प्राइवेट पार्ट काटा और फिर गला रेत कर उसकी हत्या की गई है।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ है, जहां पर एक युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि युवक का प्राइवेट पार्ट काटा और फिर गला रेत कर उसकी हत्या की गई है। इस घटना के बाद मृतक युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश में पीलीभीत में बीसलपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर भानपुर गांव का बताया जा रहा है। यहां रहने वाल 30 वर्षीय मुजम्मिल का शव बुधवार को इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बरकापुर के जंगल में बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक सोमवार के दिन अपने घर से निकला था, परंतु इसके बाद वह लापता हो गया। इस संबंध में युवक के परिजनों ने बीसलपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि बीसलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ मुजम्मिल का अवैध संबंध था। इसी के कारण महिला के परिवारों के साथ उसकी कई बार लड़ाई भी हुई थी, लेकिन इसके बाद भी उसने महिला का पीछा नहीं छोड़ा।
पुलिस को ऐसी आशंका है कि परेशान होकर महिला के परिजनों ने सोमवार को इसे अगवा किया और हाथ पांव बांध कर बरेली में इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बरकापुर जंगल में ले आए। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला। जब इतने से आरोपियों का मन नहीं भरा, तो उसकी गर्दन रेतकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि शव के पास से किसी तरह का कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है, लेकिन जिस तरह से आसपास में खून फैला है, ऐसा लग रहा है कि मुजम्मिल ने खुद को बचाने के लिए खूब संघर्ष किया होगा। उधर, मुजम्मिल के शव मिलने की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया।
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया और मौके से सबूत उठाने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक इस घटना के संबंध में कुछ संदिग्ध आरोपियों को चिन्हित किया गया है. पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द पुख्ता सबूत जुटाकर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।
Also Read…