September 11, 2024
  • होम
  • दिन में राम नाम और रात को कत्लेआम, दहशत में महिला कॉन्स्टेबल नीतू के पड़ोसी

दिन में राम नाम और रात को कत्लेआम, दहशत में महिला कॉन्स्टेबल नीतू के पड़ोसी

  • WRITTEN BY: Shweta Rajput
  • LAST UPDATED : August 14, 2024, 4:24 pm IST

नई दिल्ली: बिहार के भागलपुर जिले से एक हैरान कर देने वावी घटना सामने आई है। यहां पुलिस लाइन में कार्यरत सिपाही नीतू कुमारी सोमवार की दोपहर को करीब दो बजे के आस-पास अपनो दोनों बच्चों के साथ पूजा करने के लिए गई थी। इसके बाद ही रात को महिला कांस्टेबल, उसके दो बच्चों और सास की हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं उसके पति का शव भी फंदे से लटका मिला। इस घटना के बाद आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद

जानकारी के अनुसार भागलपुर जिला पुलिस केंद्र में स्थित एक क्वार्टर में रह रही महिला कांस्टेबल नीतू कुमारी अपने परिवार के चार अन्य सदस्यों के साथ रहती थी। इसी जगह पूरे परिवार का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। जानकारी के मुताबिक आरटीआइ शाखा में नीतू कुमारी प्रतिनियुक्त थी। नीतू का पति कोई काम नहीं करता था। सोमवार को दोपहर वह पास के ही शिव मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी। पूजा के समय की जानकारी नीतू ने पुलिस मेंस एसोसिएशन के एक पदाधिकारी को दी थी। दोनों बच्चों के साथ देर शाम को वह वापस अपने आवास लौटी थी। जानकारी के अनुसार पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इस नोट में नीतू के पति ने लिखा है कि उसकी पत्नी ने पहले अपनी सास की और दोनों बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने भी अपनी पत्नी की हत्या कर के खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नीतू के पति द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट से इस बात का पता चला है कि उसको अपनी पत्नी के अवैध संबंध के बारे में पता चल गया था। इसी कारण से दोनों के बीच काफी विवाद रहता था।

पड़ोसी रह गए दंग

इस मामले में मृतकों के पड़ोसियों का कहना है कि रोजाना सिपाही नीतू और उसकी सास के बीच किसी न किसी बात को लेकर किचकिच होती थी। इसी कारण से पड़ोसियों ने सोमवार की रात रहे चीख पुकार की आवाज पर कुछ खास ध्यान नहीं दिया। पड़ोसियों को लगा कि शायद रोज की तरह ही परिवार में झगड़ा हो रहा है। परंतु इस हादसे की सुबह जहां बच्चों की किलकारी गूंजती रहती थी वहां आज सन्नाटा पसरा हुआ था। मृतकों के शव को देखने के लिए जो महिलाएं आई थी उनका बस इतना ही कहना था कि इस घटना में दोनों नौनिहालों का क्या कसूर था। शव को देखने के बाद पड़ोसियों का दिल दहल गया है। दोनों बच्चे मां के साथ सोए थे और मृतक भी मां के साथ ही पाए गए। परिवार के शवों को देखने के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों की आंखों में आंसू आ गए। पड़ोसियों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतू का पति आए दिन नीतू के अवैध संबंधों को लेकर उससे झगड़ा करता रहता था। इस हादसे से कुछ दिन पहले भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर काफी विवाद हुआ था।

Also Read…

नीरज चोपड़ा और मनु भाकर में सबसे अमीर कौन ?

Breaking News: जम्मू-कश्मीर के डोडा में भारतीय सेना का कैप्टन एनकाउंटर में शहीद, ऑपरेशन अभी भी जारी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन