September 14, 2024
  • होम
  • राजस्थान : पति नहीं दे पाया फिरौती के पैसे, बदमाशों ने पत्नी संग 2 दिन तक किया गैंगरेप

राजस्थान : पति नहीं दे पाया फिरौती के पैसे, बदमाशों ने पत्नी संग 2 दिन तक किया गैंगरेप

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : May 22, 2022, 3:44 pm IST

जयपुर, राजस्थान के भरतपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां 33 वर्षीय महिला ने तीन लोगों पर उसके साथ दो दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक जब वह बाजार गई थी तब उसका जीप में संवार तीन लोगों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया. तीनों अपहरणकर्ताओं ने जब उसके पति से पांच लाख की फिरौती मांगी तो वह इस फिरौती को पूरा नहीं कर पाया. इसके बाद तीनों व्यक्तियों ने तीन दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया.

यह है पूरा मामला

पूरी घटना 3 मई की है. जहां चिकसाना थाना क्षेत्र में एक महिला ने तीन लोगों पर आरोप लगाया. महिला की शिकायत के अनुसार तीन लोगों ने उसका 3 मई के दिन अपहरण कर लिया. महिला ने बताया कि बदमाश अपहरण करके उसे उत्तर प्रदेश के खुर्जा ले गए. जहां महिला को आम के बाग में बंदी बनाकर रखा गया. इस दौरान महिला के साथ लगातार दो दिन तक तीनों बदमाशों ने अपनी हवस का शिकार बनाया. महिला अपहरण के तीसरे दिन 6 मई को जैसे-तैसे बदमाशों के चंगुल से भागने में सफल रही. जहां महिला ने भागने के बाद पुलिस स्टेशन आकर इस मामले की शिकायत दर्ज़ करवाई.

मामले की जांच जारी

अब इस मामले की कई एंगल से जाँच की जा रही है. मामले की जांच कर रहे अधिकारी एवं सिटी सीओ सतीश वर्मा के मुताबिक एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है जिसने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के तीन बदमाश उसका अपहरण करके ले गए थे. बदमाशों ने उसके पति से 5 लाख की फिरौती मांगी. जब पति इस फिरौती को पूरा करने में असफल रहा तो बदमाशों ने महिला के साथ दो दिन तक गैंगरेप किया. फिलहाल इस मामले की कई एंगल से जांच की जा रही है. फिलहाल महिला की मेडिकल जांच भी जारी है, महिला के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन