Friday, March 31, 2023

Udaipur Murder : 15 वर्षीय लड़की ने किया कन्हैयालाल का समर्थन तो कश्मीर से मिली धमकी

मुंबई: पिछले दिनों उदयपुर में भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर हुई दर्ज़ी कन्हैयालाल की हत्या ने देश को हिला कर रख दिया था. अब इस मामले में एक 15 वर्षीय को भी कथित तौर पर धमकाने का मामला सामने आया है.

ये है पूरा मामला

उदयपुर की घटना ने पूरे देश को हिला दिया था. इस दौरान कई लोगों ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी. इसी बीच मुंबई की एक 15 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. दरअसल पीड़िता ने जुलाई माह के पहले सप्ताह में इंस्टाग्राम पर उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या प्रकरण पर अपने विचार व्यक्त किए थे. इस दौरान लड़की ने इस प्रकरण से संबंधित वीडियो भी पोस्ट किया था. जिसके कुछ समय बाद से ही लड़की को कुछ अज्ञात नंबरों से कॉल आने लगा. फ़ोन पर पीड़िता को जान से मारने और यौन उत्पीड़न की धमकी दी जाने लगी. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, धमकाने वाले एक आरोपी को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है.

कश्मीर से मिली धमकी

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर तकनीकी विश्लेषण और अन्य विवरणों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी. पड़ताल में पता चला कि यह कॉल्स जम्मू कश्मीर से आ रही थीं. जिसके बाद पुलिस द्वारा श्रीनगर से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम फैयाज मोहम्मद भट बताया जा रहा है जिसकी उम्र 30 वर्ष है. पुलिस द्वारा ये गिरफ्तारी 9 जुलाई की रात को स्थानीय बडगाम पुलिस की मदद से की गई थी. बडगाम जिले से गिरफ्तार कर आरोपी को रविवार शाम को मुंबई लाया गया।

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Latest news