रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज यानी शुक्रवार (17 नवंबर) को दूसरे और अंतिम चरण के लिए 70 सीटों पर मतदान समाप्त हुआ है। इस बीच गरियाबंद में मतदान के बाद वापस लौट रही पोलिंग पार्टी पर नक्सली हमला (CG IED Blast) हो गया है। इस आईईडी ब्लास्ट में एक आईटीबीपी का जवान शहीद हो गया है।
छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बाद वापस लौट रही मतदान दल पर नक्सलियों ने हमला (CG IED Blast) कर दिया। इस हमले में एक आईटीबीपी जवान की मौत हो गई है। शहीद जवान का नाम जोगिंदर बताया जा रहा है। बता दें कि गरियाबंद में इस हमले को अंजाम दिया गया। नक्सलियों ने बड़े कोबरा मतदान दल पर यह हमला किया है।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बड़े कोबरा मतदान दल पर नक्सलियों ने हमला कर दिया है, जिसमें एक आईटीबीपी का जवान शहीद हो गया है। घटना को देखते हुए प्रशासन अब मतदान दल को दूसरे रास्ते से लाने की तैयारी में जुट गया है।
छत्तीसढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान खत्म हुआ है। इस दौरान राज्य की 70 सीटों पर मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ में 67.97 फीसदी लोगों ने वोट किया है।