September 19, 2024
  • होम
  • CG IED Blast: छत्तीसगढ़ में मतददान के बाद वापस लौट रही पोलिंग पार्टी पर नक्सली हमला, एक जवान शहीद

CG IED Blast: छत्तीसगढ़ में मतददान के बाद वापस लौट रही पोलिंग पार्टी पर नक्सली हमला, एक जवान शहीद

  • WRITTEN BY: Manisha Singh
  • LAST UPDATED : November 19, 2023, 9:42 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज यानी शुक्रवार (17 नवंबर) को दूसरे और अंतिम चरण के लिए 70 सीटों पर मतदान समाप्त हुआ है। इस बीच गरियाबंद में मतदान के बाद वापस लौट रही पोलिंग पार्टी पर नक्सली हमला (CG IED Blast) हो गया है। इस आईईडी ब्लास्ट में एक आईटीबीपी का जवान शहीद हो गया है।

कोबरा मतदान दल पर हुआ हमला

छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बाद वापस लौट रही मतदान दल पर नक्सलियों ने हमला (CG IED Blast) कर दिया। इस हमले में एक आईटीबीपी जवान की मौत हो गई है। शहीद जवान का नाम जोगिंदर बताया जा रहा है। बता दें कि गरियाबंद में इस हमले को अंजाम दिया गया। नक्सलियों ने बड़े कोबरा मतदान दल पर यह हमला किया है।

पोलिंग पार्टी को दूसरे रास्ते से लाने की तैयारी

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बड़े कोबरा मतदान दल पर नक्सलियों ने हमला कर दिया है, जिसमें एक आईटीबीपी का जवान शहीद हो गया है। घटना को देखते हुए प्रशासन अब मतदान दल को दूसरे रास्ते से लाने की तैयारी में जुट गया है।

यह भी पढ़ें: Assembly Elections 2023: पांच बजे तक मध्य प्रदेश में 70 फीसदी से ज्यादा लोगों ने किया मतदान, छत्तीसगढ़ में 68 प्रतिशत हुई वोटिंग

छत्तीसगढ़ में आज हुआ मतदान

छत्तीसढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान खत्म हुआ है। इस दौरान राज्य की 70 सीटों पर मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ में 67.97 फीसदी लोगों ने वोट किया है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन