Saturday, March 18, 2023

21 लाख के लिए जीजा-साले ने एक साथ की ख़ुदकुशी, घटना देख सन्न रह गए लोग

जयपुर: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से दो लोगों की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहाँ जीजा और साले ने अपने हाथ बांधकर नहर में कूद कर अपनी जान दे दी. जिसके बाद दोनों के शव नहर से बरामद किए गए। मामले की जानकारी मिलते ही इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने दोनों के शवों को नहर से निकलवाया और मोर्चरी में रखवा दिया। बाद में शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों ने इस मामले में पाँच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

शव मिलने से हड़कंप

 

जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की रात की है. इंदिरा गांधी नहर में जीजा और साले के हाथ बंधे शव मिलने से सनसनी फैल गई। शहर के पुलिस के मुताबिक, मृतक बलराम 19 दिसंबर से अपने साले मंगतूराम के साथ लापता था. साला मंगतूराम पंजाब के रहने वाले थे। दोनों 19 दिसंबर को घर से निकले थे। उसी दिन रात में जीजा बलराम की साइकिल नहर के किनारे गांव के पास मिली।

21 लाख रुपए नहीं लौटाने का आरोप

इस मामले में शुक्रवार को दोनों के शव इंदिरा गांधी नहर में एक साथ बंधे मिले। इस संबंध में मृतक बलराम के बेटे विक्रम ने कुछ लोगों पर उसके पिता और मामा को 21 लाख रुपये वापस नहीं करने का आरोप लगाया. विक्रम के मुताबिक गांव के कुछ लोगों ने उसके पिता और मामा को रुपये नहीं लौटाने पर पंचायत भी की थी. उस समय आरोपी ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। इससे उसके पिता व मामा ने मानसिक तनाव में आकर नहर में कूदकर ख़ुदकुशी कर ली। इस मामले में पुलिस हर पहले से जाँच कर रही है.

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

Latest news