नई दिल्ली: बिहार के सारण से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी ही नवजात बच्ची की लाश के साथ ऐसा कुछ किया जिसको सुनकर किसी का बी दिल दहल जाएगा। एक मां ने अपनी ही नवजात बच्ची की बेरहमी से हत्या कर के उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया।
जानकारी के अनुसार मामला बिहार के सारण से सामने आया है। यहां पर सोनू कुमार यादव जो तरैया थाना क्षेत्र के बड़ा माधोपुर गांव के रहने वाले हैं। उसने 25 दिन की नवजात पुत्री सिमरन के पहले गायब होने की शिकायत पुलिस को की थी। इसके बाद गुरुवार को यानी शिकायत के दूसरे दिन चावल रखे ड्रम में जो घर के बरामदे में था उसमें नवजत बच्ची का शव मिला। जांच के बाद पता चला कि शव मिलने की घटना में मां ही हत्यारिन हैं। गिरफ्तार होने के बाद आरोपी महिला का ने अपने बयान में कहा कि उसने बेटी की बीमारी से आर्थिक परेशानी के चलते हत्या को अंजाम दिया।
शव की जानकारी मिलने से पूरे घर में हड़कंप मच गया। इस मामले की मुख्य आरोपी महिला यानी बच्ची की मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के दौरान उसने कहा कि उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या के बाद शव चावल के ड्रम में रख दिया। इसके बाद उसने बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस व घरवालों को गुमराह करने के लिए दे दी। पुलिस ने मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। जानकारी के मुताबिक बच्ची केवल 25 दिन की थी, जिसको उसी की मां ने बेरहमी से मार डाला।
Also Read…
दादा फिरोज को पुण्य तिथि पर राहुल-प्रियंका ने नहीं किया याद, लोग बोले- एहसान फरामोश है गांधी परिवार