महाराष्ट्र के नासिक जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को गुस्से में मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि शख्स ने दो शादियां की थी, परंतु वह पहली पत्नी के साथ अधिक समय बिताता था।
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के नासिक जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को गुस्से में मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि शख्स ने दो शादियां की थी, परंतु वह पहली पत्नी के साथ अधिक समय बिताता था। इसी से नाराज होकर दूसरी पत्नी ने पति को मार डाला।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला महाराष्ट्र के नासिक में आडगांव-सैयद पिंपरी रोड की एक बस्ती का बताया जा रहा है। यहां शख्स जिसका नाम भावसार मूलचंद पवार उर्फ बाला है, खिलौने बेचने का काम करता था। उसने दो शादियां की थी, परंतु वह एक पत्नी को ज्यादा समय देता था और दूसरी को कम। इसी बात से नाराज होकर दूसरी पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति की हत्या की साजिश रची। महिला ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर पहले अपने पति की खूब पिटाई की और इसके बाद उसकी धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।
इस मामले में शख्स की पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी सुनीता, उसके भाई राज शिंदे, आदित्य शिंदे के साथ दीपक और एक अन्य आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत की। भावसार मूलचंद की पहली पत्नी निरमा का आरोप है कि- उसके पति दूसरी पत्नी को समय नहीं दे पा रहे थे, इसलिए उसने अपने दो भाइयों की मदद से पति की जमकर पिटाई की, जिसके बाद धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। भावसार की पहली पत्नी निरमा पवार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पत्नी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।