Home > व्यापार > प्रेमानंद महाराज की कुल संपत्ति कितनी है? सच जानकर रह जाएंगे दंग

प्रेमानंद महाराज की कुल संपत्ति कितनी है? सच जानकर रह जाएंगे दंग

प्रेमानंद महाराज के दुन‍ियाभर में करोड़ों भक्‍त रहते हैं. बहुत से लोग तो ऐसे हैं ज‍िन्‍होंने आज तक उनके दर्शन भी नहीं क‍िये लेक‍िन वो उन्‍हें सोशल मीड‍िया पर हर द‍िन सुनना बहुत पसंद करते हैं. करोड़ों फॉलोअर्स वाले प्रेमानंद महाराज देश और दुन‍िया दोनों में काफी फेमस हैं.

Published By: Ankit Patel
Last Updated: June 26, 2025 22:00:35 IST

Premanand Maharaj Networth: प्रेमानंद महाराज जी के वीड‍ियो अक्‍सर काफी सोशल मीड‍िया पर वायरल होते रहते हैं. उनके करोड़ों फॉलोअर उन्‍हें हर द‍िन काफी सुनना पसंद करते हैं. कुछ द‍िन पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली भी टेस्‍ट क्र‍िकेट से संन्यास लेने के बाद प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लि‍ए पहुंचे थे. व‍िराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा को तीसरी बार प्रेमानंद महाराज के दरबार में देखा गया है. कोहली कोई भी शुभ कार्य करने से पहले और सफलता हास‍िल करने के बाद प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने के ल‍िए जरूर पहुंचते हैं.

प्रेमानंद महाराज के दुन‍ियाभर में करोड़ों भक्‍त रहते हैं. बहुत से लोग तो ऐसे हैं ज‍िन्‍होंने आज तक उनके दर्शन भी नहीं क‍िये लेक‍िन वो उन्‍हें सोशल मीड‍िया पर हर द‍िन सुनना बहुत पसंद करते हैं. करोड़ों फॉलोअर्स वाले प्रेमानंद महाराज देश और दुन‍िया दोनों में काफी फेमस हैं.

सामाजिक सेवा करता है आश्रम

प्रेमानंद महाराज के आश्रम का नाम ‘श्री हित राधा केली कुंज आश्रम’ है, जो क‍ि उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित है. यह कोई साधारण आश्रम नहीं है, यहां हर रोज हजारों श्रद्धालु आते हैं. इनमें से काफी लोग भोजन करते हैं और आध्यात्मिक शिक्षा भी ग्रहण करते हैं. आश्रम में आने वाले लोगों को हर रोज मुफ्त का भोजन भी कराया जाता है. इसके अलावा आश्रम की तरफ से कई सामाजिक कार्य भी क‍िये जाते हैं.

महाराज जी का हर द‍िन करीब 400-500 रुपये का ही खर्च रहता है. महाराज जी कहते हैं मेरा रोजाना भोजन का खर्च है, मेरा कोई मित्र भी नहीं है. उनका दावा है क‍ि मेरे पास 1 भी रुपया नहीं है. न ही मोबाइल है न ही कभी आने वाले समय में वो रखेंगे. प्रेमानंद जी कहते है घर से खाली न‍िकला था आज तक वैसा ही हूं, आज भी मेरे पास एक चम्मच नहीं है.

‘मैंने कष्टों को अपने गले लगा ल‍िया है’

सरकारी कागजों में कहीं भी नाम प्रेमानंद नहीं होगा. न ही कोई बैंक अकाउंट है और न ही कोई ऐसा कागज ज‍िसमें प्रेमानंद नाम के हस्‍ताक्षर करने पड़ें. कष्टों को अपने गले लगा ल‍िया है अब कष्टों से नहीं डरता हूं. जब भी क‍िसी तरह का कष्‍ट होता है तेा भगवान अपने गले लगा लेते हैं. नेटवर्थ के नाम पर उनके पास खुद के नाम पर एक भी रुपये नहीं है और न ही कोई घर, न कोई जमीन है.

कहां से आता है पैसा?

प्रेमानंद महाराज के आश्रम में खर्च के ल‍िए पैसा कहां से आता है? इसका जवाब है भक्तों के दिए दान से. महाराज जी को मानने वालों में तमाम बड़े व्यापारी और नेता लोग भी हैं, जो हमेशा आश्रम को दान करते रहते हैं. इसके अलावा महाराज जी की बताई बातों और धार्मिक कार्यक्रम से भी आश्रम की भी कमाई होती है. प्रेमानंद महाराज का आश्रम काफी बड़ा और शानदार है, लेकिन वह खुद बहुत ही साधारण तरीके से रहते हैं. महाराज अपने शिष्यों को भी यही सिखाते हैं कि सादा जीवन जियो और अच्छे विचार रखा करो.

Tags:
Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
क्या होता है गाय का मांसाहारी दूध ? अंडा शाकाहारी है या फिर मांसाहारी? जानिए सही जवाब लैपटॉप चलाते समय नहीं करे ये कुछ गलतियां दालचीनी का पानी पीने से क्या होगा? रोजाना रात में सौंफ चबाने से क्या होता है?