क्या आपको भी टॉयलेट में फोन इस्तेमाल करने की आदत है? अगर हां, तो अब सावधान हो जाइए। आपकी यह आदत आपकी सेहत को गंभीर बीमारियों की चपेट में ला सकती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टॉयलेट में फोन इस्तेमाल करना कीटाणुओं और बैक्टीरिया को न्यौता देने जैसा है।
नई दिल्ली : मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। सुबह से शाम तक हम किसी न किसी काम के लिए अपने मोबाइल फोन से चिपके रहते हैं। कुछ नहीं तो हम बस रील देखते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं। ऐसे रिसर्च है जो बताते हैं कि मोबाइल फोन पर बहुत ज्यादा व्यस्त रहने की आदत हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालती है।
सुबह उठने के बाद टॉयलेट में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की आदत आपको गंभीर रूप से बीमार कर सकती है, जिससे बवासीर और संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। अब सवाल यह है कि आपने कभी महसूस किया है कि टॉयलेट में मोबाइल का इस्तेमाल करते वक्त आपको टाइम का ध्यान नहीं रहता ? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है।
1 क्या आप टॉयलेट सीट पर बैठकर फोन चलाने के आदि हैं ?
हां 63.00 %
नहीं 37.00 %
कह नहीं सकते 00.00%
2 क्या आपको पता है कि टॉयलेट सीट पर फोन का इस्तेमाल करने से आप बवासीर, और त्वचा संबंधी बीमारियों के शिकार हो सकते हैं ?
हां 42.00 %
नहीं 58.00 %
कह नहीं सकते 00.00 %
3 क्या आप ये महसूस करते हैं कि टॉयलेट में बैठकर फोन इस्तेमाल करने से आपकी पीठ और गर्दन में दर्द की समस्या बढ़ी है ?
हां 59.00 %
नहीं 39.00 %
कह नहीं सकते 02.00 %
4 आपने कभी महसूस किया है कि टॉयलेट में मोबाइल का इस्तेमाल करते वक्त आपको टाइम का ध्यान नहीं रहता ?
हां 61.00%
नहीं 37.00 %
कह नहीं सकते 02.00 %
5 टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करने के बाद क्या आप अपने मोबाइल को सैनिटाइज़ करते हैं ?
हां 35.00 %
नहीं 58.00 %
कह नहीं सकते 07.00 %
यह भी पढ़ें :-