• होम
  • व्यापार
  • भारतीय बाजार में शानदार तेजी, 1100 अंक चढ़ा सेंसेक्‍स, इन स्‍टॉक्‍स में तगड़ी उछाल

भारतीय बाजार में शानदार तेजी, 1100 अंक चढ़ा सेंसेक्‍स, इन स्‍टॉक्‍स में तगड़ी उछाल

Share Market: आज 11 अप्रैल यानी शुक्रवार को भारतीय बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्‍स 1000 अंक ऊपर चढ़कर खुला, अगर निफ्टी की बात करें तो इसमें करीब 360 अंकों की उछाल आई है।

share market
inkhbar News
  • April 11, 2025 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 days ago

Share Market: आज 11 अप्रैल यानी शुक्रवार को भारतीय बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्‍स 1000 अंक ऊपर चढ़कर खुला हुआ है, अगर निफ्टी की बात करें तो इसमें करीब 360 अंकों की उछाल आई है। बैंक निफ्टी में 500 अंकों की तेजी हुई है। लेकिन कुछ देर बाद सेंसेक्‍स 1151 अंक उछलकर 75000 के ऊपर हो गया है। निफ्टी आईटी इंडेक्‍स में करीब 400 अंकों की बढ़त हुई थी।

टॉप 30 गेनर शेयर

निफ्टी 50 पर Cipla, Tata Motors, Sun Pharma, Tata Steel, Hindalco में सबसे ज्यादा तेजी है. बस TCS और Asian Paint निफ्टी के टॉप लूजर्स भी थे। बीएसई टॉप 30 शेयरों में से 3 शेयरों को छोड़कर बाकी के सभी शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है। सनफार्मा के शेयर में 4.44 फीसदी की तेजी आई है। Tata Motors के शेयर में 4.21 फीसदी और टाटा स्‍टील के शेयर में 3.50 फीसदी की तेजी आई है। टीसीएस और एशियन पेंट्स के शेयर में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।

शेयर बाजार उछला

डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा चीन को छोड़कर बाकी देशों पर 90 दिनों तक टैरिफ को रोक दिया गया है। बुधवार को ग्‍लोबल मार्केट में उछाल आई है। इस स्थिति को देखते हुए भारतीय बाजार शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है। सनफार्मा और रिलायंस जैसे हैवीवेट शेयरों में तेजी से उछाल आया है।

कारोबार में तेजी

नुवामा वेल्‍थ के शेयरों में 5 फीसदी, Keynes Tech के शेयर में 4.66% की तेजी आई है।है. PI Industries के शेयर 5.45 फीसदी, KPIT Tech के शेयर में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं दूलरी और सोलर इंडस्‍ट्रीज के शेयर में 3.50 फीसदी, Adani Enterprises के शेयर 4.60 फीसदी, टाटा स्‍टील के शेयर 4.36 फीसदी, टाटा मोटर्स के शेयर में 4.21 प्रतिशत और जेएसडब्‍लू के शेयर में 4.26 फीसदी की तेजी आई है।है. इसके अलावा Welspun Living के शेयर आज 6 फीसदी से ज्‍यादा चढ़कर 120 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

 

डायबिटीज-कोलेस्ट्रॉल जैसी कई बीमारियों का काल है इस फल का बीज, फायदे जानकर कूड़े से उठा ले आओगे