नई दिल्ली: अगर आपने ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में निवेश किया था तो आपको ज़रूर जबरदस्त मुनाफा हुआ होगा। लेकिन अगर आप इनमें निवेश से चूक गए थे, तो चिंता की कोई बात नहीं है। अब आपको साल 2024 के सबसे बड़े आईपीओ में निवेश करने का मौका मिल रहा है। यह आईपीओ भारत की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी एनटीपीसी की ग्रीन एनर्जी से जुड़ी सब्सिडियरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का है।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है। कंपनी ने इसके लिए शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह पूरा आईपीओ फ्रेश इश्यू होगा, यानी कंपनी नए शेयर जारी करेगी और प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगी और फ्लोर प्राइस, कैप प्राइस, और इश्यू प्राइस लीड मैनेजर्स की सलाह पर तय किए जाएंगे। इन शेयरों की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर होगी।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने जानकारी दी है कि आईपीओ से जुटाए गए 10,000 करोड़ रुपये में से 7,500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपने बकाया कर्ज को चुकाने के लिए करेगी। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में 4,000 करोड़ रुपये और 2025-26 में 3,500 करोड़ रुपये कर्ज चुकाया जाएगा। बाकी रकम का उपयोग कंपनी अपने सामान्य खर्चों और विस्तार के लिए करेगी।
इस आईपीओ में एनटीपीसी के मौजूदा शेयरधारकों और कर्मचारियों के लिए विशेष आरक्षण होगा। इसका मतलब है कि आईपीओ में कुछ शेयर एनटीपीसी के शेयरहोल्डर्स और कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे जाएंगे। इसके अलावा, कर्मचारियों को आईपीओ के प्राइस पर छूट भी दी जाएगी।
इस आईपीओ के लिए आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर्स होंगे। वहीं, केफिन टेक्नोलॉजी इस आईपीओ की रजिस्ट्रार कंपनी होगी।
अगर आप भविष्य में एनर्जी सेक्टर में निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का यह आईपीओ आपके लिए शानदार मौका हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 1.5 बिलियन डॉलर के करीब पहुंचने से पहले ही माधुरी दीक्षित ने खरीदे Swiggy के शेयर्स
ये भी पढ़ें: सीमा पर तनाव के बावजूद चीन से तेजी से बढ़ रहा कारोबार, व्यापार घाटा भी बढ़ा