• होम
  • व्यापार
  • अब Zomato नहीं रहा.., बदल ली अपनी पहचान, आखिर किसका डर ?

अब Zomato नहीं रहा.., बदल ली अपनी पहचान, आखिर किसका डर ?

फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने अपनी पहचान बदल ली है। कंपनी के बोर्ड ने Zomato का नाम बदलने को मंजूरी दे दी है। Zomato के बोर्ड ने नाम बदलने को मंजूरी दे दी है .

Zomato
  • February 6, 2025 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : ज़ोमैटो कंपनी का नाम बदलकर Eternal Limited करने का फैसला किया है। बोर्ड नए नाम पर शेयरधारकों की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। यहां आपको बता दें कि कंपनी ने Zomato ऐप का नाम नहीं बदला है, सिर्फ पैरेंट कंपनी का नाम बदलकर Eternal Limited कर दिया है।

 

रीब्रांडिंग का चक्कर

ज़ोमैटो ने अपनी पैरेंट कंपनी का नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड कर दिया है। बोर्ड के फ़ैसले की जानकारी देते हुए कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने बताया कि रीब्रांडिंग के चलते यह फ़ैसला लिया गया है। हालांकि, रीब्रांडिंग सिर्फ़ पैरेंट कंपनी के लिए होगी। यानी ज़ोमैटो की पैरेंट कंपनी का नाम बदल जाएगा लेकिन ऐप का नाम ज़ोमैटो ही रहेगा।

नाम क्यों बदला गया ?

कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने बोर्ड के फैसले की जानकारी शेयर बाजार को दी है। उन्होंने शेयरधारकों को पत्र लिखकर नाम के बारे में विस्तार से बताया है। उन्होंने कहा कि जोमैटो एक एक्सीडेंटल कंपनी है। उन्होंने लिखा कि नाम बदलने का फैसला पैरेंट कंपनी की रीब्रांडिंग की योजना के तहत लिया गया है, ताकि कंपनी की नई पहचान स्थापित हो सके।

उन्होंने कहा कि जब हमने ब्लिंकिट को खरीदा था, तो हमने कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर करने के लिए आंतरिक रूप से “Eternal Limited” नाम का इस्तेमाल करना शुरू किया था। हमने कंपनी का नाम सार्वजनिक रूप से Eternal Limited करने के बारे में भी सोचा था, अब वह मौका आ गया है, इसलिए हम अब जोमैटो लिमिटेड का नाम बदलकर Eternal Limited कर रहे हैं। गोयल ने Eternal नाम को एक powerful नाम बताया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला आसान नहीं था। इसे एक मिशन के तौर पर पूरा किया गया है।

नहीं बदलेगा ऐप का नाम

आपको बता दें कि Zomato की पैरेंट कंपनी का नाम बदल गया है. Zomato ऐप का नाम वही रहेगा. यानी Zomato ऐप वही रहेगा. Zomato के स्टॉक टिकर पर आपको नए नाम के साथ बदलाव दिखेगा. आपको बता दें कि आज Zomato के शेयरों में 1.22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, कंपनी के शेयर 229.90 रुपये पर बंद हुए हैं. एक साल में Zomato के शेयरों में 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.

 

यह भी पढ़ें :-

BJP की तोड़फोड़ की नीति शुरू, 15 करोड़ का मिला ऑफर, ‘ऑपरेशन लोटस’ का खुलासा

SC का ये फैसला हिला देगी रूह, Dead Body के साथ शारीरिक संबंध बनाना अपराध नहीं !

मिशन चंद्रयान 4 को लॉन्च करने की तैयारी, धरती पर आएगा चांद का टुकड़ा !

फोर्ब्स ने अमीर देशों की जारी की लिस्ट, भारत का कोई नामोनिशान नहीं, अमेरिका की झुकी नजरे