Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • किसानों के खातों में जल्द ट्रांसफर होंगे पैसे, आ गई फाइनल डेट, यहां पढ़ें 19वीं किस्त से जुड़ा बड़ा अपडेट

किसानों के खातों में जल्द ट्रांसफर होंगे पैसे, आ गई फाइनल डेट, यहां पढ़ें 19वीं किस्त से जुड़ा बड़ा अपडेट

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. जिसमें सरकार पात्र किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त भेजती है. यह किस्त हर 4 महीने में जारी की जाती है.

Advertisement
  • February 4, 2025 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. जिसमें सरकार पात्र किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त भेजती है. यह किस्त हर 4 महीने में जारी की जाती है. अब तक इस योजना के तहत कुल 18 किश्तें जारी की जा चुकी हैं. इस योजना के तहत किसानों को हर साल कुल 6,000 रुपये की रकम दी जाती है. किसानों का 19वीं किस्त का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी.

PM मोदी करेंगे भागलपुर का दौरा

पिछली बार पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में मंच से किसानों की किस्त का ऐलान किया था. इस बार प्रधानमंत्री बिहार से किसान योजना की 19वीं किस्त का ऐलान करने वाले हैं. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक, किसानों का इंतजार (24 फरवरी) को खत्म होगा, क्योंकि इस दिन पीएम मोदी बिहार के भागलपुर का दौरा करेंगे. वहीं से 19वीं किस्त जारी की जाएगी. इस दौरान पीएम मोदी लाभार्थी किसानों से भी बात भी करेंगे.

अकाउंट में डायरेक्ट आएंगे पैसे

बता दें कि 24 फरवरी को किस्त की रकम डायरेक्ट किसानों के अकाउंट में पहुंचने के लिए उन्हें पहले ही e-KYC करा लेनी चाहिए. सरकार ने इसके लिए किसानों से अनुरोध भी किया है. जिसमें कहा गया था कि अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो e-KYC कराना बहुत जरूरी है. जिन किसानों के पास e-KYC नहीं है उन्हें किस्त मिलने में दिक्कत आ सकती है.

ऐसे करें अप्लाई e-KYC के लिए

1. ई-केवाईसी के लिए किसानों को pmkisan.gov.in पर जाना होगा

2. वहां फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन दिखेगा.

3. इस पर क्लिक करते ही e-KYC का विकल्प दिखेगा. यहां अपना आधार नंबर डालें.

4. इसके बाद फोन पर एक OTP आएगा. उस OTP को दर्ज करें और सबमिट कर दें.

Also read…

ट्रंप ने शुरू किया मास डिपोर्टेशन, भारत वापस आ रहे अवैध प्रवासी, अमेरिका से पहली फ्लाइट रवाना


Advertisement