मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी में निवेश किया है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, माधुरी ने इस साल के अंत तक होने वाले लगभग 1.5 अरब डॉलर (करीब 125.57 अरब रुपये) के स्विगी के IPO से पहले कंपनी के शेयर खरीदे हैं। यह निवेश उन्होंने इनोव-8 के संस्थापक रितेश मलिक के साथ मिलकर किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, माधुरी दीक्षित और रितेश मलिक ने सेकेंडरी मार्केट से कुल 3 करोड़ रुपये के स्विगी के शेयर खरीदे हैं। इसमें दोनों ने 1.5-1.5 करोड़ रुपये का योगदान दिया और प्रति शेयर 345 रुपये की दर से यह खरीदारी की। बता दें, सेकेंडरी मार्केट ट्रांजैक्शन वह प्रक्रिया होती है जब एक निवेशक अपने शेयर किसी अन्य निवेशक या कंपनी को बेचता है, बिना उस कंपनी को शामिल किए जिसके शेयर बेचे जा रहे हैं। इस प्रकार माधुरी ने मलिक के साथ मिलकर कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों से यह हिस्सेदारी हासिल की है।
इतना ही नहीं माधुरी दीक्षित से पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी स्विगी में निवेश कर चुके हैं। उन्होंने अगस्त 2023 में कंपनी के कुछ शेयर खरीदे थे. हालांकि इस निवेश की सटीक रकम का खुलासा नहीं किया गया था। बच्चन ने यह हिस्सेदारी कंपनी के कर्मचारियों और शुरुआती निवेशकों से खरीदी थी।
स्विगी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो 2023-24 के वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू 36 प्रतिशत से बढ़कर 11,247 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं इस अवधि में कंपनी का घाटा 44 प्रतिशत से घटकर 2,350 करोड़ रुपये पर आ गया। इन आंकड़ों से पता चलता है कि स्विगी अपने कारोबार को विस्तार देने के साथ-साथ मुनाफा भी कमा रहा है।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 16 फेम Abdu Rozik की तोड़ी सगाई, क्या मिल गई नई गर्लफ्रेंड?