• होम
  • व्यापार
  • LIC ने लॉन्च किया डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म, अब एजेंट से जुड़ना हुआ आसान

LIC ने लॉन्च किया डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म, अब एजेंट से जुड़ना हुआ आसान

सरकारी स्वामित्व वाली भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म LIC के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए प्रोजेक्ट ड्राइव की पहली पहल है। इससे आम लोगों के बीमा संबंधी काम आसान हो जाएंगे और इसके साथ ही बीमा क्षेत्र में निगम की साख और बढ़ेगी।

LIC
  • February 15, 2025 11:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: सरकारी स्वामित्व वाली भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म LIC के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए प्रोजेक्ट ड्राइव की पहली पहल है। इससे आम लोगों के बीमा संबंधी काम आसान हो जाएंगे और इसके साथ ही बीमा क्षेत्र में निगम की साख और बढ़ेगी। यह प्लेटफॉर्म हाइपर-पर्सनलाइज्ड कस्टमर एंगेजमेंट प्रदान करेगा और डिजिटल बीमा इनोवेशन में LIC को मजबूत करेगा।

CEO सिद्धार्थ मोहंती ने क्या कहा

LIC ने कहा कि यह लॉन्च बीमा क्षेत्र में कंपनी की वैश्विक उपस्थिति को और मजबूत करने की दिशा में पहला कदम है। LIC के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि MarTech प्लेटफॉर्म के लॉन्च के साथ ही LIC ने डिजिटल बदलाव की दिशा में एक नई छलांग लगाई है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए पॉलिसीधारक आसान तरीके से एजेंट से जुड़ सकेंगे।

LIC का दबदबा

उन्होंने कहा कि MarTech सिर्फ एक तकनीकी इनोवेशन नहीं है। बल्कि यह एक रणनीतिक बदलाव है जो LIC को डिजिटल बीमा इनोवेशन में वैश्विक लीडर के रूप में स्थापित करता है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट DIVE भविष्य के लिए हमारे विजन का सबूत है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में LIC डिजिटल बीमा क्षेत्र में छा जाएगी।

मार्केटिंग तकनीक के मिलेंगे लाभ

MarTech प्लेटफॉर्म के जरिए पॉलिसीधारकों और एजेंटों के साथ बेहतर संपर्क स्थापित किया जा सकेगा। यह प्लेटफॉर्म हाइपर-पर्सनलाइज्ड और मल्टी-चैनल मार्केटिंग की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे सभी पॉलिसीधारकों को उनकी पॉलिसी के बारे में बेहतर जानकारी मिल सकेगी। कंपनी ने कहा कि इस MarTech प्लेटफॉर्म को प्रोजेक्ट DIVE के पहले चरण के तहत लॉन्च किया गया है। आगे चलकर LIC नई डिजिटल क्षमताओं को जोड़ना जारी रखेगी, ताकि वह वैश्विक बीमा क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत कर सके।

 

यह भी पढ़ें :-

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, 4 महिलाएं बेहोश

”मां के क्लिनिक में मरीज बनकर घुसने की कोशिश”, अब डर लग रहा है…रणवीर इलाहाबादिया क्या बोल गए ?

दिव्यांका त्रिपाठी पति संग पहुंची श्रीलंका, शेयर की अमेजिंग तस्वीरें