नई दिल्ली: प्रिसिजन कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के IPO ने अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमाया है. पिछले हफ्ते आईपीओ के बाद आज कंपनी के शेयर 42 फीसदी प्रीमियम के साथ उतार-चढ़ाव भरे बाजार में लिस्ट हुए। यानी शेयर लिस्ट होते ही इस छोटे आईपीओ के निवेशकों ने 42 फीसदी की कमाई कर ली.
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के शेयर आज 221 रुपये यानी 42 फीसदी प्रीमियम के साथ 750 रुपये पर लिस्ट हुए. कंपनी ने आईपीओ में प्राइस बैंड 503 रुपये से 529 रुपये तय किया था, जबकि एक लॉट में 28 शेयर शामिल थे. इस तरह निवेशकों को आईपीओ में कम से कम 14,812 रुपये का निवेश करना जरूरी था. IPO लिस्टिंग के बाद अब एक लॉट की कीमत 21,000 रुपये हो गई है, यानी निवेशकों को हर लॉट पर 6,188 रुपये का मुनाफा हुआ है.
फरवरी 2009 में गठित कंपनी गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग, डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स, कॉइल और सर्पिल स्प्रिंग्स और विशेष फास्टनिंग समाधान जैसे सटीक घटकों का निर्माण करती है. कंपनी इन उत्पादों को मूल उपकरण निर्माताओं को आपूर्ति करती है. भारत के अलावा कंपनी के कस्टमर जर्मनी, चीन, डेनमार्क, स्वीडन ,इटली, ब्राजील,अमेरिका और स्विट्जरलैंड जैसे देशों में हैं.
बता दें कि 167.93 करोड़ रुपये का आईपीओ 2 सितंबर को खुला था और 4 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहा. आईपीओ में 135.34 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए गए, जबकि 32.59 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बिक्री के लिए रखे गए थे. IPO to QIB श्रेणी में 232.54 गुना, एनआईआई श्रेणी में 414.62 गुना और खुदरा श्रेणी में 91.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. कर्मचारी वर्ग में इस इश्यू को 258.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इस तरह आईपीओ कुल मिलाकर 201.41 गुना सब्सक्राइब हुआ।
Also read…
विश्व में हर वर्ष सबसे अधिक लोग किस धर्म में परिवर्तित होते हैं? कौन सा रिलिजन सबसे तेजी से बढ़ रहा