• होम
  • व्यापार
  • इंडसइंड बैंक का हाल बेहाल, लगातार दूसरे दिन 27% टूटे शेयर, निवेशकों की बढ़ी चिंता

इंडसइंड बैंक का हाल बेहाल, लगातार दूसरे दिन 27% टूटे शेयर, निवेशकों की बढ़ी चिंता

 इंडसइंड बैंक के शेयरों में क्यों आई गिरावट, आखिर इस बैंक में हुआ क्या था? इंडसइंड बैंक में डेरिवेटिव लैप्स की खबर के बाद 11 मार्च को इसके शेयरों में भारी गिरावट आई। ब्रोकरेज फर्म्स ने भी इंडसइंड बैंक को लेकर अपना नजरिया बदलना शुरू कर दिया है। इसकी वजह से इंडसइंड बैंक के शेयरों में निवेश करने वालों को भारी नुकसान हो सकता है।

Indusind Bank Share Crash
  • March 11, 2025 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक को लेकर बुरी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक के एक फैसले की वजह से इस बैंक के शेयर लगातार धड़ाम हो रहे हैं। कल इंडसइंड बैंक के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट आई थी, लेकिन आज यानी मंगलवार को इसके शेयरों में 27 फीसदी की गिरावट आई। इंडसइंड बैंक की ऐसी हालत देखकर अब लोगों को यस बैंक की याद आने लगी है। आपको बता दें। साल 2019 में यस बैंक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया था।

CEO का कार्यकाल घटा

देश के केंद्रीय बैंक ने इंडसइंड बैंक के सीईओ का कार्यकाल तीन साल की जगह सिर्फ एक साल के लिए बढ़ा दिया है, जिसके बाद यह साफ हो गया है कि आरबीआई मौजूदा प्रबंधन से खुश नहीं है। वहीं बैंक ने अपने आंतरिक खातों की जांच की है। इसमें डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में मिसमैच सामने आया है। इसकी वजह से बैंक की नेटवर्थ में 2.35 फीसदी की कमी आने की आशंका है। इसका मतलब है कि P&L पर करीब 1500 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा।

यस बैंक के साथ क्या हुआ

इंडसइंड बैंक की हालत देखकर डर लग रहा है कि कहीं कोई बड़ी समस्या न आ जाए? जैसा कि साल 2019 में यस बैंक के साथ हुआ था। इस बैंक के शेयर 393 रुपये से गिरकर 10 रुपये से नीचे आ गए थे। बैंक दिवालिया होने की कगार पर था। इसकी वित्तीय हालत भी बहुत खराब हो गई थी। बैंक अचानक मुनाफे से घाटे में चला गया। ऐसे में निवेशकों को इंडसइंड बैंक से डर लगने लगा है।

ऐसे टूटा शेयर

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के फैसले के बाद इंडसइंड बैंक के शेयर 27 फीसदी गिरकर 556.65 रुपये पर आ गए हैं। कल इसमें 5 फीसदी की गिरावट आई थी। इसका मार्केट कैप भी करीब 20 हजार करोड़ रुपये कम हुआ है, यानी निवेशकों की दौलत करीब 20 हजार करोड़ रुपये घट गई है। फिलहाल इस शेयर का मार्केट कैप 51 हजार करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्तों का लो 656.10 रुपये है, जबकि 52 हफ्तों का हाई 1,576.35 रुपये है।

 

यह भी पढ़ें :-

”गोलियों से भून दिए जाओगे….”, पाकिस्तान में ट्रैन हाईजैक, 450 यात्रियों को बनाया बंधक

रेप करने वालों को नपुंसक बना दो, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कही बड़ी बात, सर्वे में लोगों ने भरी हुंकार

पेरिस में महिलाएं टॉपलेस हो कर उतरी सड़क पर, ये अमीर आदमी बने कारण