• होम
  • व्यापार
  • आयकर विभाग अब आपके डिजिटल खातों का पासवर्ड क्रैक कर सकेगा, मिला कानूनी अधिकार

आयकर विभाग अब आपके डिजिटल खातों का पासवर्ड क्रैक कर सकेगा, मिला कानूनी अधिकार

2026 एक अप्रैल से लागू होने वाले नए कानून से आयकर विभाग को कई शक्तियां मिल जाएंगी। आयकर अधिकारी केवल संदेह होने पर किसी के भी सोशल मीडिया अकाउंट, ईमेल और ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट खाते की पूरी जानकारी निकाल सकेंगे।

new rules of income tax
inkhbar News
  • March 5, 2025 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: अगले साल एक अप्रैल (2006) से लागू होने वाले नए कानून से आयकर विभाग को कई शक्तियां मिल जाएंगी। आयकर अधिकारी केवल संदेह होने पर किसी के भी सोशल मीडिया अकाउंट, ईमेल और ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट खाते की पूरी जानकारी निकाल सकेंगे। विभाग को इन डिजिटल खातों का पासवर्ड क्रैक करने का कानूनी अधिकार मिल जाएगा।

अब तक यह अधिकार नहीं था

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यदि विभाग को आपके पास अघोषित आय, आभूषण और मूल्यवान प्रॉपर्टी होने की आशंका हो, तो वह नए कानूनी अधिकार का इस्तेमाल कर सकेगा। आयकर अधिनियम 1961 में अधिकारियों के पास ऐसा स्पष्ट अधिकार नहीं था।

 

अलमारी का ताला तोड़ सकेंगे

मौजूदा कानून में संदेह होने पर विभाग हिसाब-किताब और बैंक खातों की पड़ताल करके संपत्ति जब्त कर सकता है। नए कानून में मौजूदा अधिकारों के साथ कंप्यूटर प्यूटर सिस्टम या वर्चुअल डिजिटल स्पेस में छिपाई जानकारी भी शामिल है। नए आयकर बिल की धारा 247 के तहत अधिकारी किसी भी दरवाजे, संदूक, लॉकर, अलमारी का ताला तोड़ सकेंगे। अगर इनमें से कोई लॉक का कोड कंप्यूटर सिस्टम या वर्चुअल डिजिटल स्पेस में है तो अधिकारी वहां भी दाखिल होकर कोड हासिल कर सकते हैं।

 

अनावश्यक निगरानी का जरिया

किसी के डिजिटल स्पेस में एंटर होने का अधिकार मिलने से इसकी संवैधानिक वैधता को लेकर गंभीर सवाल खड़े होंगे। सरकार यह कहकर इसका बचाव कर सकती है कि यह टैक्स चोरी रोकने का उपाय है। इसके बावजूद इस कानून के अनावश्यक सरकारी निगरानी का माध्यम बनने की आशंका है।

 

टैक्स वसूलने का अधिकार

ईमेल सर्विस, सोशल मीडिया अकाउंट, ऑनलाइन ट्रेडिंग व इन्वेस्टमेंट अकाउंट, बैंक अकाउंट, कोई वेबसाइट जहां जानकारी छिपाई हो, रिमोट सर्वर, क्लाउड सर्वर, डिजिटल एप्लीकेशन प्लेटफार्म और ऐसे अन्य स्पेस। इन्हें एक्सेस करने का अधिकार विभाग के ज्वाइंट डॉयरेक्टर या एडिशनल डॉयरेक्टर, ज्वाइंट कमिश्नर या एडिशनल कमिश्नर तथा आयकर अधिकारी या कर वसूली अधिकारी को होगा।

 

यह भी पढ़ें :-

भारत की धमाकेदार जीत! ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा, विराट ने खेली जबरदस्त 84 रन की पारी