Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • भारत-पाकिस्तान जंग में ₹4,350 हो गया सोना, जानिए अभी खरीदने से होगा फायदा या करें और इंतजार

भारत-पाकिस्तान जंग में ₹4,350 हो गया सोना, जानिए अभी खरीदने से होगा फायदा या करें और इंतजार

Gold Rate: भारत-पाकिस्तान के बीच में जब टकराव शुरू हुआ था तो सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी। 22 अप्रैल को सोने की कीमत 1 लाख पार थी, वहीं ऑपरेशन सिंदूर से पहले सोने की कीमत 96,888 रुपए थी।

gold rate
inkhbar News
  • May 14, 2025 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

Gold Rate: भारत-पाकिस्तान के बीच में जब टकराव शुरू हुआ था तो सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी। 22 अप्रैल को सोने की कीमत 1 लाख पार थी, वहीं ऑपरेशन सिंदूर से पहले सोने की कीमत 96,888 रुपए थी। 7 मई के बाद जैसे ही दोनों देशों में टकराव शुरू हुई तो सोने की कीमत घटने लगी। अब तक यह 4,350 रुपए सस्ता हो गया है। आमतौर पर देखा जाता है कि जंग के बीच सोना महंगा हो जाता है लेकिन यहां पर उल्टा देखने को मिला।

जंग के बीच सस्ता क्यों हुआ सोना

भारत-पाकिस्तान में जंग के बीच कई ऐसी वजह रहे, जिस कारण सोना सस्ता हो गया। पहला था चीन और अमेरिका ने 90 दिनों के लिए टैरिफ कम किए। पहले अमेरिका ने चीनी सामान पर 145 फीसदी टैरिफ लगाया था जबकि चीन ने अमेरिकी सामान पर 125 % टैक्स लगाया था। अब दोनों देशों ने इसे कम कर लिया है। इसके तहत चीनी सामान पर अमेरिका 30 फीसदी और चीन अमेरिकी समान पर 10 प्रतिशत टैक्स लगाएगा। यह कटौती 90 दिनों के लिए है।

और गिरेगा सोने का भाव

इसके अलावा अमेरिकी डॉलर में मजबूती देखी गई है। डॉलर मजबूत होने से सोने में लोगों ने कम निवेश किया, इससे इसके कीमत में गिरावट आई। रूस-यूक्रेन जंग पर ब्रेक लगी, इसका असर भी सोने की कीमत पर पड़ा। 10 मई को भारत-पाकिस्तान में सीजफायर हो गया, इसका असर भी देखने को मिला। बताया जा रहा है कि अभी सोने की कीमत में और गिरावट देखने को मिल सकती है। यह 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक आ सकती है।

 

अब बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलेंगे एस जयशंकर, पाकिस्तान से जंग के बाद भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Tags

gold rate