November 2, 2024
Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • बायजू में फिर संकट, जुलाई की सैलरी देने में नाकाम, CEO रविंद्रन ने कहा- फिलहाल पैसे…
बायजू में फिर संकट, जुलाई की सैलरी देने में नाकाम, CEO रविंद्रन ने कहा- फिलहाल पैसे…

बायजू में फिर संकट, जुलाई की सैलरी देने में नाकाम, CEO रविंद्रन ने कहा- फिलहाल पैसे…

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : August 21, 2024, 5:41 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: एडटेक कंपनी बायजू (Byju’s) में संकट लगातार गहराता जा रहा है। कंपनी जुलाई महीने की सैलरी देने में असफल रही है। पहले भी बायजू अपने कर्मचारियों को लेट सैलरी देती रही है, लेकिन इस बार कंपनी के CEO बायजू रविंद्रन (Byju Raveendran) ने हाथ खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में बताया कि कंपनी के बैंक अकाउंट्स पर फिलहाल उनका नियंत्रण नहीं है, जिससे सैलरी मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।

सुप्रीम कोर्ट की रोक से बढ़ी मुश्किलें

हाल ही में बायजू को एक और बड़ा झटका तब लगा, जब BCCI केस में नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने पैसा चुकाने का आदेश दिया। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने Glas Trust Company की याचिका पर इस आदेश पर रोक लगा दी। इसके बाद कंपनी का वित्तीय संकट और बढ़ गया। बायजू की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न (Think and Learn) जुलाई की सैलरी देने में असमर्थ रही है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद कंपनी के अकाउंट्स फ्रीज हो गए हैं, जिससे सैलरी देना संभव नहीं हो पा रहा है।

रविंद्रन ने कर्मचारियों को भेजा ईमेल

बायजू रविंद्रन ने कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में लिखा, “कानूनी चुनौतियों के चलते कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार की प्रक्रिया लंबी खिंच रही है। हम पिछले दो साल से इन समस्याओं में फंसे हुए हैं। मुझे आपकी स्थिति की पूरी चिंता है। जुलाई की सैलरी अब तक जमा नहीं हो पाई है। बीसीसीआई विवाद ने हमें इस कगार पर ला दिया कि हमें दिवालिया घोषित करने की नौबत आ गई। हालांकि, हमने पैसा चुकाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की अस्थायी रोक ने हमारे बैंक अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया।”

सैलरी देने के लिए फंड जुटाने में नाकाम

रविंद्रन ने आगे कहा, “हमने पिछले महीनों में आपको समय पर सैलरी दी है, लेकिन फिलहाल हम और पैसा जुटाने में असमर्थ हैं। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ही हमें बैंक अकाउंट्स का कंट्रोल वापस मिलेगा, आपकी सैलरी तुरंत दी जाएगी। हम इसके लिए व्यक्तिगत लोन लेने तक को तैयार हैं। बीसीसीआई को 158 करोड़ रुपये का भुगतान रिजू रविंद्रन (Riju Raveendran) अपने निजी पैसों से करने की कोशिश कर रहे हैं।”

कर्मचारियों की चिंताएं बढ़ीं

बायजू के इस संकट से कर्मचारियों के सामने अनिश्चितता का माहौल बन गया है। लगातार देरी से सैलरी मिलने और कंपनी की खराब वित्तीय स्थिति ने उनके भविष्य को लेकर चिंता बढ़ा दी है। अब सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले और कंपनी की अगली रणनीति पर टिकी हैं।

 

ये भी पढ़ें: IT सेक्टर में फिर छंटनी की मार, इस दिग्गज कंपनी ने सैकड़ों कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

ये भी पढ़ें: दुनिया में फिर बजा भारत का डंका, शक्तिकांत दास लगातार दूसरी बार बने टॉप सेंट्रल बैंकर

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन