नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस Corona virus की रफ्तार अब चिंताजनक स्थिति पर पहुंच रही है। दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में Corona Cases के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22,775 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से 8,949 मरीज ठीक हुए और 406 की मौत हुई है। वहीं ओमिक्रॉन Omicron के केस भी बढ़कर 1431 तक पहुंच गए हैं।
देश मे तीसरी लहर की दस्तक
कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत में तीसरी लहर का कारण बनता नजर आ रहा है। वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में हर दिन 40 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले तीन दिन के आंकड़े इस बात को साबित करते हैं। 29 दिसंबर को भारत में कोरोना के 13,154 मामले दर्ज हुए थे, जोकि 30 दिसंबर को बढ़कर 16,764 हो गए यानि 43 फीसदी का इजाफा हुआ। अब 31 दिसंबर के कोरोना केसों को देखा जाए, तो एक दिन में 22,775 मामले मिले हैं।
ओमिक्रॉन ने पकड़ी रफ्तार
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार 29 दिसंबर को भारत में 962 ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए थे। जबकि 30 दिसंबर तक ये संख्या 30 फीसदी बढ़कर 1270 तक पहुंच गयी। 31 दिसंबर तो ओमिक्रॉन ने ओर ज्यादा रफ्तार पकड़ी, ताजा आंकड़ा देश में 1431 ओमिक्रॉन संक्रमितों का है।
दिल्ली-महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बढ़ा ओमिक्रॉन
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो दिन पहले ही देश के कई राज्यों को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चेताया था। विशेषकर दिल्ली और महाराष्ट्र में बढ़ते ओमिक्रॉन के कारण स्थिति ज्यादा चिंताजनक है। आंकड़े बताते हैं कि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 454 मामले सामने आए, इसके बाद दिल्ली में 351, तमिलनाडु में 118, गुजरात में 115, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, और हरियाणा में 32 मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें:
Mata Vaishno Devi Yatra: नए साल पर वैष्णो देवी में भक्तों के बीच मची भगदड़, 12 की मौत कई घायल हुए !
Corona Infected Increasing In Up : उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, 24 घंटों की टेस्टिंग में 251 नए संक्रमित मिले