• होम
  • Breaking News Ticker
  • महाकुंभ के बाद सीधा सोमनाथ मंदिर क्यों गए PM मोदी, ट्वीट कर बताया राज

महाकुंभ के बाद सीधा सोमनाथ मंदिर क्यों गए PM मोदी, ट्वीट कर बताया राज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर है. इस दौरान रविवार को वह सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी यह यात्रा प्रयागराज के महाकुंभ के समापन के बाद जरूरी क्यों थी. वहीं आज पीएम मोदी विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

PM Modi Offers Prayers At Somnath Temple
  • March 3, 2025 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर है. इस दौरान पीएम मोदी रविवार को गिर सोमनाथ जिले में स्थित सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे और सभी देशवासियों के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर ये भी बताया की वह महाकुंभ के बाद सीधा सोमनाथ मंदिर क्यों पहुंचे है.

पीएम मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी यह यात्रा प्रयागराज के महाकुंभ के समापन के बाद भगवान सोमनाथ की पूजा करने के संकल्प का हिस्सा थी। उन्होंने लिखा, “प्रयागराज में ‘एकता का महाकुंभ’ करोड़ों देशवासियों के प्रयासों और सहयोग के साथ संपन्न हुआ। मैंने मन ही मन दृढ़ संकल्प लिया था कि महाकुंभ के बाद मैं श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करूंगा। आज सोमनाथ दादा की कृपा से यह संकल्प पूरा हुआ.”

महाकुंभ की सफलता

उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, 45 दिवसीय महाकुंभ में भारत और दुनिया भर से 66.21 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे। पीएम मोदी ने कहा कि वह इस आयोजन की सफलता को भगवान सोमनाथ के चरणों में समर्पित करते हैं। बता दें इससे पहले, प्रधानमंत्री ने जामनगर जिले में वन्यजीव बचाव, संरक्षण एवं पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा किया। यह केंद्र रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी परिसर में स्थित है और यहां दुर्व्यवहार से बचाए गए पशुओं को पुनर्वास और चिकित्सा देखभाल प्रदान की जाती है।

आज का शेड्यूल

रविवार शाम को पीएम मोदी सासन गिर पहुंचे। आज यानि सोमवार पीएम विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और बैठक से पहले वह जंगल सफारी का आनंद भी लेंगे। इस बैठक में सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के वन अधिकारी और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी महिला वनकर्मियों से भी बातचीत करेंगे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली NCR में आज रहेगी गर्मी, हिमस्खलन के कारण उत्तराखंड और हिमाचल में लोग परेशान, जानें आपके राज्य में मौसम का हाल