• होम
  • Breaking News Ticker
  • विधानसभा सत्र के तीसरे दिन मचा हंगामा, AAP विधायकों के परिसर में जाने पर लगी रोक

विधानसभा सत्र के तीसरे दिन मचा हंगामा, AAP विधायकों के परिसर में जाने पर लगी रोक

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोक दिया गया है। आप नेता आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "भाजपा वालों ने सरकार में आते ही तानाशाही की हदें पार कर दी। विधानसभा में एंट्री न मिलने के बाद AAP के निलंबित विधायक स्पीकर विजेंद्र गुप्ता से मुलाकात कर सकते हैं।

assembly session day 3, Atishi marlena
  • February 27, 2025 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोक दिया गया है। बता दें सत्र के दूसरे दिन ही 21 विधायकों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। वहीं अब पूर्व सीएम आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के विधायकों की विधानसभा परिसर में एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इस फैसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि ‘जय भीम’ का नारा लगाने पर विधायकों को निलंबित कर अब उन्हें विधानसभा में घुसने भी नहीं दिया जा रहा, जो लोकतंत्र के खिलाफ है।

तानाशाही की हदें पार: आतिशी

आप नेता आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भाजपा वालों ने सरकार में आते ही तानाशाही की हदें पार कर दी। ‘जय भीम’ के नारे लगाने पर हमारे विधायकों को तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया गया और अब उन्हें विधानसभा परिसर में भी घुसने नहीं दिया जा रहा। यह दिल्ली विधानसभा के इतिहास में पहली बार हुआ है कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों को सदन में प्रवेश से रोका गया है।”

विजेंद्र गुप्ता से करेंगे मुलाकात

विधानसभा में एंट्री न मिलने के बाद AAP के निलंबित विधायक स्पीकर विजेंद्र गुप्ता से मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि सत्र के दूसरे दिन जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना का अभिभाषण चल रहा था, तब AAP विधायकों ने सदन में हंगामा किया था। इसके बाद स्पीकर ने 21 विधायकों को तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया था, जिसकी अवधि 28 फरवरी तक रहेगी। हालांकि अमानतुल्लाह खान उस समय सदन में मौजूद नहीं थे, इसलिए उन्हें निलंबित नहीं किया गया।

आज इन मुद्दों पर होगी चर्चा

आज दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर के चुनाव और शराब नीति पर बहस होगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर पद के लिए प्रस्तावित किया है, जिसका समर्थन मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा करेंगे। वहीं अनिल कुमार शर्मा भी यही प्रस्ताव रखेंगे, जिसका समर्थन गजेंद्र सिंह यादव करेंगे। वहीं इसके अलावा दिल्ली की शराब नीति को लेकर CAG की रिपोर्ट पर चर्चा होगी, जो 25 फरवरी को सदन में पेश की गई थी। अब देखना होगा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा जारी ये विरोद्ध प्रदर्शन कब तक चलता है.

ये भी पढ़ें: पुणे: दीदी कहकर पहले की मीठी-मीठी बातें, फिर रास्ता बताने के बहाने 26 साल की युवती संग किया दुष्कर्म, आरोपी फरार