बता दें, विधानसभा के बाहर सपा विधायक तख्तियां लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है। आज से यूपी विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानसभा के मंडप में विधानमंडल के दोनों सत्रों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए अभिभाषण पेश करेगी। वही योगी सरकार का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट 22 फरवरी को विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा।