लखनऊ। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट विधानसभा में पेश कर दिया है। इस दौरान विधानसभा में जय श्री राम के नारे के साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शायरी के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने बजट के बारे में टिप्पणी करते हुए इसे योगी का बजट मतलब खुशहाली का बजट कहा।
इस दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 से 12 फरवरी के बीच हुए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सरकार की बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा कि, इस समिट के आयोजन के पूर्व प्रदेश सरकार के मंत्रियों एवं अधिकारियों के प्रतिनिधि मण्डल को 16 देशों के 21 शहरों में भेजा गया था। जहां उनके द्वारा व्यापारिक समुदाय को प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के संबंध में अवगत कराया गया और इसी थीम पर रोड शो भी आयोजित किए गए।
इन देशों में अमेरिका, कनाडा, यूके, जर्मनी, बेल्जियम, स्वीडन, नीदरलैण्ड्स, फ्रांस, मैक्सिको, ब्राजील, अर्जैन्टीना, जापान, दक्षिण कोरिया, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर व ऑस्ट्रेलिया शामिल है। इसके अलावा इन्वेस्टर्स समिट 2023 में 25,000 से अधिक निवेशकों ने हिस्सा लिया है। मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि इस समिट में लगभग 33.50 लाख करोड़ रुपए के 19000 से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए है
इसके अलावा वित्त मंत्री ने बेरोजगारी पर बात करते हुए कहा कि राज्य में वर्ष 2017 से पहले बेरोजगारी दर 14.4 प्रतिशत थी, जो आज घटकर लगभग 4.2 प्रतिशत हो गई है। यह प्रदेश की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
UP Budget 2023: शिवपाल यादव ने कहा, आज एक बार फिर छलावा होगा