बेंगलुरु: केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति गुरुवार(16 मार्च) की रात कर्नाटक के विजयपुरा जिले में सड़क हादसे का शिकार हो गए. जानकारी के मुताबिकउनकी गाड़ी तेज रफ़्तार ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में उनका ड्राइवर जख्मी हो गया और उन्हें भी छोटी-मोटी चोटें आई हैं. दोनों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. इस भिड़ंत में लोहे की रॉड से लदा ट्रक सड़क पर ही पलट गया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री की कार का बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक का ड्राइवर नशे में धुत था इस वजह से यह हादसा हुआ. फिलहाल ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है.