प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए Atiq Ahmed के बहनोई Akhlaq को मेरठ से गिरफ्तार किया है। STF और प्रयागराज पुलिस की टीम ने जॉइंट ऑपरेशन के जरिए Akhlaq को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार अतीक का बहनोई Akhlaq अहमद मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में रहता है, और अखलाक ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों की आर्थिक रूप से मदद की थी। बता दें, इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस द्वारा अखलाक से कई बार पूछताछ भी की गई थी। जिसके बाद प्रयागराज पुलिस ने जांच के बाद अखलाक को STF के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है।
अखलाक की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीम प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है। एसटीएफ के मुताबिक अखलाक हत्याकांड में शामिल अपराधियों की आर्थिक मदद कर रहा था। जिसको लेकर अखलाक से पूछताछ की जाएगी। जानकारी के अनुसार अखलाक के अलावा एसटीएफ की टीम ने अतीक अहमद के फरार शूटर्स और बेटे असद की तलाश को लेकर मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में दबिश दी हैं।
अखलाक की गिरफ्तारी को लकेर मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण ने बताया कि अखलाक को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों को आर्थिक मदद देने के चलते गिरफ्तार किया गया है। वारदात के बाद अतीक अहमद का बेटा असद पश्चिमी यूपी आया था और मेरठ में ठहरने के दौरान अखलाक ने उसकी मदद की थी। हालांकि इस मामले में सारी जानकारी डॉ अखलाक से पूछताछ के बाद सामने आएगी।