• होम
  • Breaking News Ticker
  • ड्रैगन हुआ ताकतवर, 600 परमाणु बम ने बढ़ाई भारत-अमेरिका की चिंता, 2030 तक के आंकड़े खतरनाक!

ड्रैगन हुआ ताकतवर, 600 परमाणु बम ने बढ़ाई भारत-अमेरिका की चिंता, 2030 तक के आंकड़े खतरनाक!

अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वृद्धि 2020 की तुलना में तीन गुना अधिक है। 2030 में यह संख्या 1 हजार तक पहुंच जाएगी।

China
inkhbar News
  • December 19, 2024 7:55 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: अमेरिकी रक्षा विभाग ने चीन की सैन्य शक्ति पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में काफी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है, जो कि न केवल अमेरिका बल्कि भारत के लिए भी चिंताजनक है। दरअसल, अमेरिकी रक्षा विभाग ने “पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना से संबंधित सैन्य और सुरक्षा घटनाक्रम” रिपोर्ट में कहा है कि चीन तेजी से अपने परमाणु बमों के भंडार को बढ़ा रहा है। उसने 2020 के मुकाबले अपने परमाणु हथियारों के भंडार में करीब तीन गुना इजाफा किया है।

अमेरिकी रक्षा विभाग ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2024 के मध्य तक चीन के परमाणु बमों की संख्या 600 को पार कर गई है, जबकि 2030 के अंत तक चीन के पास 1000 से अधिक परमाणु बम होंगे। इनमें से कई को फाइनल तैनाती मोड में रखने की योजना है।

सैन्य बल पर ध्यान दे रहा चीन

रक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पहले से कहीं अधिक इच्छुक हो गया है। यही कारण है कि पिछले कुछ वर्षों में उसने अन्य देशों पर नज़र डालकर कई बार तनाव बढ़ाया है। उसने इस वर्ष दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस के साथ तनाव बढ़ाया। इस वर्ष उसने ताइवान के खिलाफ अपने कूटनीतिक, राजनीतिक और सैन्य दबाव को भी बढ़ाया।

रिपोर्ट में बढ़ते भ्रष्टाचार का भी जिक्र

इस वर्ष की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के भीतर भ्रष्टाचार बढ़ गया है और चीन उस भ्रष्टाचार को कम करने के प्रयास कर रहा है। चीन इस बात पर भी ध्यान दे रहा है कि यह भ्रष्टाचार पीआरसी की महत्वाकांक्षाओं को प्रभावित न करे।

Also Read- मैं इस्तीफा तो दे दूंगा लेकिन… अंबेडकर विवाद पर शाह ने कर दी विपक्ष की…

भव्य महाकुंभ के मेले में अखाड़ा और पेशवाई का क्या योगदान होता है ?

Tags

China