September 14, 2024
  • होम
  • पंजाब विधानसभा में पास हुआ सिख गुरुद्वारा संशोधन विधेयक, फ्री होगा गुरबाणी का प्रसारण

पंजाब विधानसभा में पास हुआ सिख गुरुद्वारा संशोधन विधेयक, फ्री होगा गुरबाणी का प्रसारण

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : June 20, 2023, 3:21 pm IST

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में सिख गुरुद्वारा संशोधन विधेयक 2023 को पास कर दिया गया है। इस बिल का उद्देश्य हरमंदिर साहिब में होने वाली गुरबाणी के प्रसारण को मुफ्त किया जाना है। अब इसके लिए किसी टेंडर को पास कराने की जरूरत नहीं है। स्वर्ण मंदिर से प्रसारित होने वाली गुरबाणी को अब सभी लोग सुन सकेंगे और लाइव प्रसारण के जरिए देख सकेंगे, ये सभी लोगों के लिए मुफ्त होगा। पंजाब की आप सरकार का तर्क है कि गुरबाणी पर किसी का अधिकार नहीं है बल्कि ये जनता का हक है कि वह इसे आसानी से सुन सके।

क्या है सिख गुरुद्वारा एक्ट ?

ये एक्ट गुरुद्वारों के मैनेजमेंट के लिए 1925 में अस्तित्व में आया था। इसे पंजाब विधानसभा से भी मंजूरी मिली हुई है। 1925 में ननकाना साहिब में एक गुरुद्वारे में आग लग गई थी, इस आगजनी में कई लोग जलकर मर गए थे। इसके बाद ये सवाल उठा कि आखिर गुरुद्वारों को मिलने वाली आय को वहीं पर खर्च क्यों नहीं किया जाता। इसी मकसद से ये एक्ट अस्तिव में आया था। इसके तहत फैसला लिया गया कि गुरुद्वारों को मिलने वाली कमाई का इस्तेमाल उनके ही विकास में हो सकेगा। कोई भी निजी तौर पर इस आय को इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी करती है संचालन

इस एक्ट के तहत गुरुद्वारे में तमाम चीजों के मैनेजमेंट, उनके निर्माण कार्य से संबंधित चीजों का अधिकार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मिला हुआ है। यहां तक कि स्वर्ण मंदिर में होने वाली गुरबानी का प्रसारण भी एसजीपीसी की ओर से तय किया जाता है। इसके प्रसारण के लिए टेंडर जारी किए जाते हैं और जिन लोगों को ये मिलता है, उनके द्वारा ही गुरबाणी को दिखाया जाता है। शुरुआत में एक सेंट्रल सिख बोर्ड का गठन हुआ था, जो गुरुद्वारों का मैनेजमेंट देखता था, फिर बाद में सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनी। इसकी देश के सभी राज्यों में अलग शाखाएं भी है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन