पंजाब: गुरुवार-शुक्रवार की रात 2 बजे कोटकपूरा के नजदीकी गांव पंजगराई खुर्द के पास एक टाटा ऐस और ट्राले की टक्कर हो गई। इस घटना में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को कोटकपूरा और फरीदकोट के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ये सभी मुक्तसर के मराड कलां गांव के रहने वाले हैं और बाघा पुराना के निगाहा गांव में एक धार्मिक स्थल पर माथा टेकने के बाद टाटा एस कार से लौट रहे थे। पंजगराई खुर्द के पास तेज गति से सामने से आ रहे ट्राला ने उनको टक्कर मार दी।