October 6, 2024
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • PM Modi जून में जाएंगे अमेरिका, क्वाड समेत इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
PM Modi जून में जाएंगे अमेरिका, क्वाड समेत इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

PM Modi जून में जाएंगे अमेरिका, क्वाड समेत इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : May 14, 2023, 10:55 am IST
  • Google News

नई दिल्ली। PM Modi जून में अमेरिका जाएंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन- पियरे ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी पीएम की इस यात्रा की मेजबानी करेंगे। इसके अलावा 22 जून को पीएम मोदी के सम्मान में एक रात्रिभोज का भी आयोजन किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी जून में अमेरिका के तीन शहरों की यात्रा करेंगे। इसके अलावा 21 जून को विश्व योग दिवस के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे इसके अलावा मोदी वॉशिंगटन डीसी और शिकगों में एक भारतीय प्रवासी के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

तमाम मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रेस सचिव ने कहा कि, पीएम मोदी की ये यात्रा अमेरिका और भारत के बीच गहरी और नजदीकी साझेदारी को और बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों नेता शिक्षा के क्षेत्र और लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा भी करेंगे। इसके अलावा जलवायु परिवर्तन से आम चुनौतियों का सामना करने के लिए कार्यबल के विकास और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने पर बात करेंगे।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन जी 20 समेत बहुपक्षीय मंचों में भारत-अमेरिका सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर भी बात करेंगे। वे मुक्त, खुले और समावेशी इंडो- पैसिफिक के लिए अपने साझा विजन पर विचार करेंगे और क्वाड एंगेजमेंट के विस्तार पर चर्चा करेंगे।

क्वाड को दिया जा सकता है विस्तार

इसके अलावा पीएम मोदी के दौरे के दौरान क्वाड को विस्तार देने पर भी चर्चा हो सकती है। बता दें, फिलहाल क्वाड में भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जापान शामिल है। पीएम मोदी के दौरे के दौरान कैसे क्वाड को विस्तार करके अन्य देशों को इसमें शामिल किया जाए, इसको लेकर दोनों नेता विचार कर सकते है। बता दें, क्वाड का सबसे पहले विचार 2007 में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने रखा था। ये विचार आगे विकसित नहीं हो सका, क्योंकि चीन के ऑस्ट्रेलिया पर दबाव के कारण आस्ट्रेलिया ने स्वयं को इससे दूर कर लिया। बाद में जाकर 2017 में भारत आस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान ने एक साथ आकर इसका गठन किया।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन