September 19, 2024
  • होम
  • PM Modi ने नेपाल के PM पुष्प कमल दहल प्रचंड से की मुलाकात

PM Modi ने नेपाल के PM पुष्प कमल दहल प्रचंड से की मुलाकात

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : June 1, 2023, 12:07 pm IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से मुलाकात की। बता दें, नेपाल के प्रधानमंत्री भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम प्रचंड हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। बताया जा रहा है दोनों नेताओं के बीच बार्डर विवाद को लेकर भी चर्चा हो सकती है। पीएम मोदी से मुलाकात के पहले पुष्प कमल दहल प्रचंड ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की।

एनएसए अजित डोभाल ने की मुलाकात

इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रचंड के साथ अलग से मुलाकात की और भारत-नेपाल संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। बैठक में विदेश सचिव विनय क्वात्रा भी मौजूद थे। नेपाली प्रधानमंत्री ने दूतावास के कार्यक्रम में कहा कि हम दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रचंड के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।

महाकाल के करेंगे दर्शन

बता दें, द्विपक्षीय वार्ता बाद पीएम प्रचंड शुक्रवार को इंदौर के लिए रवाना होंगे। इसी दिन पीएम अपनी पुत्री गंगा और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ वह महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जाएंगे। वापसी के दौरान प्रचंड टीसीएस और इंफोसिस के विशेष आर्थिक क्षेत्र का भी जायजा लेंगे।

राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

नेपाल के प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे। नेपाल को नई दिल्ली के लिए एक महत्वपूर्ण देश माना जाता है क्योंकि यह पांच भारतीय राज्यों- सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ 1,850 किलोमीटर से अधिक की सीमा साझा करता है। नेपाल माल ढुलाई और सेवाओं के लिए भारत पर बहुत अधिक निर्भर करता है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन