• होम
  • Breaking News Ticker
  • टीटीपी के हमले से बौखलाया पाकिस्तान, आधी रात को अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक की, कई आतंकवादी ठिकानों को बनाया निशाना

टीटीपी के हमले से बौखलाया पाकिस्तान, आधी रात को अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक की, कई आतंकवादी ठिकानों को बनाया निशाना

इसके अलावा अफगानिस्तान के पक्तिया और खोस्त प्रांतों में हवाई हमले की सूचना मिली है. इसके अलावा, नंगरहार के लालपुर जिले में सीमा पर अफगान तालिबान लड़ाकों और पाकिस्तानी बलों के बीच झड़प हुई. पाकिस्तानी सेना सीमा के दोनों ओर टीटीपी के ठिकानों को निशाना बना रही है.

Pakistan
  • February 17, 2025 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने कल देर रात अफगानिस्तान में कई आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है. रिपोर्टों के अनुसार रात करीब 8 बजे अफगानिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान के शवाल में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है. इसके अलावा नंगरहार के लालपुर जिले की सीमा पर भी आतंकी संगठनों और आतंकवादियों के बीच समर्थक मौजूद थे. पाकिस्तानी सेना ने बार्डर के दोनों ओर टीटीपी के ठिकानों को निशाना बनाया.

अफगानिस्तान पर बड़ा एयर स्ट्राइक

बता दें इससे पहले दिसंबर में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर बड़ा एयर स्ट्राइक किया था. पाकिस्तान की तरफ से की गई ये एयर स्ट्राइक पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में कई गई थी. इस एयरस्ट्राइक में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोग मारे गए.

गांवो को बनाया निशाना

अफगानिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक इस एयर स्ट्राइक में मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने इस एयर स्ट्राइक में कई गावों को निशाना बनाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी फाइटर जेट्स- F- 17 ने अफगानिस्तान के इलाको में बमबारी किया.

शरण देने का आरोप

इन हवाई हमलों ने भारी तबाही मचाई है. अमेरिकी हवाई हमले के बाद इलाके में तनाव काफी बढ़ गया है. सैन्य तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीपीटीपी) ने हाल के महीनों में हमले शुरू किए हैं.इस एयर स्ट्राइक के बाद क्षेत्र में तनाव काफी बढ़ गया है. पाकिस्तान ने अफगान तालिबान पर इन आतंकियों को शरण देने का आरोप लगाया है.