बिहार के दरभंगा से बीजेपी के विधायक मुरारी मोहन झा ने कहा मुसलमान अपने जुमे की नमाज का वक्त बदल लें नहीं तो अपने घरों पर ही नमाज पढ़ लें. इसी तरह दिल्ली से बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने कहा है कि जुमे की नमाज इस बार घर पर ही पढ़िए ताकि हम सभी होली का त्योहार हर्षोल्लास और प्यार से मना सकें.
नई दिल्ली : पूरे देश में कल होली मनाई जाएगी, उससे पहले ही हुड़दंग शुरू हो गई है. होली के दिन यानी शुक्रवार को जुमे की नमाज भी है. होली और जुमा दोनों एक दिन पड़ने की वजह से देश भर में पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बढ़ गई है. होली और जुमा दोनों के दिन पड़ने के कारण नेताओं की तरह-तरह की बायानबाजी सामने आ रही है. नेताओं की बयानबाजी दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के बयान के बाद तेज हो गई है. अंजुम आरा ने कहा था कि नमाज का समय नहीं बदल सकता इसलिए होली में दो घंटे के लिए ब्रेक लगा लो. बता दें अंजुम जनता दल यूनाइटेड की नेत्री हैं. होली और जुमे पर अंजुम के बयान के बाद एनडीए के नेताओं की बयानबाजी बढ़ गई है.
बिहार के दरभंगा से बीजेपी के विधायक मुरारी मोहना झा ने कहा है कि मुसलमान अपने जुमे की नमाज का वक्त बदल लें नहीं तो अपने घरों पर ही नमाज पढ़ लें. इसी तरह दिल्ली से बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने कहा कि जुमे की नमाज इस बार घर पर ही पढ़िए ताकि हम सभी होली का त्योहार हर्षोल्लास और प्यार से होली मना सकें. महाराष्ट्र के शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता संजय गायकवाड़ ने ये तक बोल दिया कि होली साल में एक बार आती है, जुमे की नमाज 52 बार आती है. नमाज घर पर ही पढ़ लो होली मनाने में लोगों को तकलीफ नहीं होनी चाहिए.
उत्तर भारत में होली और जुमे के एक साथ पड़ने के कारण संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस-प्रशासन के अलावा दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोग भी शांति व्यवस्था बनाये रखने में मदद कर रहे हैं. संभल और कानपुर में जामा मस्जिद कमेटियों ने नमाज का समय बदलकर ढाई बजे कर दिया है.