नई दिल्ली। पीएम मोदी Mann ki Baat का 100वां एपिसोड के जरिए देश की जनता के साथ जुड़ चुके है। इस दौरान पीएम ने 100वें एपिसोड के लिए देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एपिसोड से पहले मुझे बड़ी संख्या में पत्र मिले थे, जिनको पढ़कर में काफी ज्यादा भावुक हुआ, मन की बात अब एक पर्व बन गया है।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात ने कई जनआंदोलनों को जन्म देने के अलावा उन्हें गति देना का भी काम किया है। चाहे मेक इन इंडिया के तहत बनाए जा रहे खिलौनों को विस्तार देने की बात हो या देश के छोटे दुकानदारों के साथ किसी तरह का मोलभाव ना करने का प्रण, जनता ने हमेशा मेरा साथ दिया है। इसके अलावा जब हर घर तिरंगा अभियान शुरू हुआ था, तब भी इस कार्यक्रम ने लोगों को प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाई थी।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, मैं आज इस कार्यक्रम को लेकर इतना भावुक हुआ हूं कि कार्यक्रम को रिकॉर्ड करने के लिए आकाशवाणी के हमारे साथियों को बार-बार काम करना पड़ रहा था। मेरे लिए ये सफर बेहद खास और काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा चीजों को कर पाऊं, देख पाऊं, संदेशों को ज्यादा समझने की कोशिश करुं। आपके संदेशों को पढ़ने के बाद से ही मैं काफी ज्यादा भावुक हुआ, भावनाओं में बह गया। आपने मुझे 100वें एपिसोड पर बधाई दी है, लेकिन मैं कहता हूं कि बधाई के पात्र तो आप सभी मन की बात के श्रोता हैं।