साल 2024 में ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणा 11 मार्च को की गई थी। एकेडमी अवॉर्ड समारोह का आयोजन लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में हुआ था। 2024 के एकेडमी अवॉर्ड में क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित ओपनहाइमर ने अपना जलवा बिखेरा।
नई दिल्लीः ऑस्कर अवॉर्ड मनोरंजन जगत का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड है, जिसे पाने के लिए दुनिया भर के कलाकार सपना देखते हैं। एकेडमी अवॉर्ड के लिए पूरी दुनिया की बेस्ट फिल्म, बेस्ट शॉर्ट फिल्म, बेस्ट ऐक्टर, बेस्ट ऐक्ट्रेस और बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए नॉमिनेशन किया जाता हैं। इस नॉमिनेशन में से सबसे बेस्ट को ये ऑस्कर अवॉर्ड दिया जाता है।
साल 2024 में ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणा 11 मार्च को की गई थी। एकेडमी अवॉर्ड समारोह का आयोजन लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में हुआ था। 2024 के एकेडमी अवॉर्ड में क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित ओपेनहाइमर ने अपना जलवा बिखेरा। ओपेनहाइमर ने अलग-अलग कैटेगरी में कुल 7 अवॉर्ड अपने नाम किए। वहीं दूसरी तरफ ‘पुअर थिंग्स’ ने 4 ऑस्कर जीते।
ओपेनहाइमर ने ऑस्कर 2024 में अपना जलवा दिखाते हुए कई पुरस्कार जीते। बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर जैसे कई बड़े पुरस्कार ओपेनहाइमर को मिले। ‘बार्बी’ को ओरिजिनल सॉन्ग का पुरस्कार मिला है। बिली इलिश और फिनीस को ‘व्हाट वाज़ आई मेड फॉर?’ गाने के लिए पुरस्कार मिला है। टार्न विलर्स और जॉनी बर्न ने ‘द ज़ोन ऑफ़ इंटरेस्ट’ के लिए ‘साउंड’ कैटेगरी में ऑस्कर जीता। बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार होयटे वैन होयटेमा (ओपेनहाइमर) को दिया गया। वहीं, ‘द वंडरफुल स्टोरी ऑफ़ हेनरी शुगर’ ने एक्शन शॉर्ट फ़िल्म का पुरस्कार जीता। विजेताओं की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है-
Also Read- राजस्थान के CM पर भड़के सोनू निगम, कहा- शो के बीच में जाना है तो मत आओ
बिग बॉस 18 में रजत दलाल ने कर दिया बड़ा खेला, जानें कैसे बदला अपना गेम?