November 4, 2024
Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Khatauli By Election: RLD उम्मीदवार मदन भैया ने बीजेपी को हराया
Khatauli By Election: RLD उम्मीदवार मदन भैया ने बीजेपी को हराया

Khatauli By Election: RLD उम्मीदवार मदन भैया ने बीजेपी को हराया

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : December 8, 2022, 3:48 pm IST
  • Google News

खतौली. उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर उपचुनाव हुए, फ़िलहाल, खतौली उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. और खतौली से सपा-रालोद प्रत्याशी मदन भैया की जीत हुई है. यहाँ मदन भैया ने 22165 वोटों से जीत हासिल की है. बता दें, चुनाव में मदन भैया को 97071 वोट मिले थे, जबकि भाजपा की राजकुमारी सैनी को 74906 वोट मिले थे.

दूर है कांग्रेस और बसपा

खतौली विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यह मुजफ्फरनगर शहर से 25 किमी दक्षिण में स्थित है. इस उपचुनाव से कांग्रेस और बीएसपी दूर है जिस कारण बीजेपी और सपा-रालोद के बीच सीधी टक्कर रहेगी।2013 के दंगों के एक मामले में जिला अदालत ने बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी को दोषी करार दिया था. जहां विधायक जी को दो साल कैद की सजा सुनाई थी, इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव करवाए जा रहे हैं. चार बार के विधायक और रालोद उम्मीदवार मदन भैया भी इस बार मैदान में है. मदन भैया ने 15 साल पहले जीता था. गाजियाबाद के लोनी से 2012, 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में उन्हें लगातार तीन बार हार मिली.

मदन भैया पर सपा का गुर्जर दांव

रालोद ने खतौली के उप चुनाव में पूर्व विधायक मदन भैया को मैदान में उतारकर पश्चिम यूपी में गुर्जरों को साधने की कोशिश की है, वहीं परिसीमन के कारण खेकड़ा विधानसभा का वजूद अब पूरी तरह खत्म हो गया है, दूसरी ओर लोनी में एक के बाद एक तीन हार के बाद मदन भैया भी नई सियासी जमीन की तलाश में थे, ऐसे में उपचुनाव का मौका बना तो रालोद ने मौके पर चौका मारते हुए उन्हें टिकट थमा दिया. बता दें, चुनाव में मदन भैया को 97071 वोट मिले थे, जबकि भाजपा की राजकुमारी सैनी को 74906 वोट मिले थे.

 

 

Sardarsahar By-Election : क्या भाजपा जमाएगी कांग्रेस की सीट पर कब्ज़ा? आज आएगा सरदारशहर उपचुनाव का नतीजा

Assembly Elections Results: हिमाचल-गुजरात के नतीजे आज, 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन