• होम
  • Breaking News Ticker
  • IPL 2025 का शेड्यूल हुआ जारी, 22 मार्च को KKR बनाम RCB से आगाज़, 25 मई को महामुकाबले में चैंपियन मिलेगा!

IPL 2025 का शेड्यूल हुआ जारी, 22 मार्च को KKR बनाम RCB से आगाज़, 25 मई को महामुकाबले में चैंपियन मिलेगा!

IPL 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 के शेड्यूल का एलान कर दिया गया है.

IPL trophy
  • February 16, 2025 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का 18वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होगा, जिसमें पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में कुल 74 मुकाबले होंगे, जो 13 विभिन्न स्थानों पर 65 दिनों तक खेले जाएंगे। लीग चरण के 70 मैच 22 मार्च से 18 मई तक आयोजित होंगे, जबकि प्लेऑफ और फाइनल 20 से 25 मई के बीच होंगे। इस दौरान, 23 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा, जिसे आईपीएल का ‘एल क्लासिको’ कहा जाता है।फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां इस सीजन की विजेता टीम का फैसला होगा।

आईपीएल 2025 का रोमांच 23 मार्च को अपने चरम पर होगा

आईपीएल 2025 का रोमांच 23 मार्च को अपने चरम पर होगा, जब दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। इस दिन लीग की दो सबसे सफल टीमें आमने-सामने होंगी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस। फैंस को इस सीजन में इन दोनों दिग्गज टीमों के बीच दो बार मुकाबला देखने को मिलेगा। इसी दिन एक और रोमांचक मैच खेला जाएगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यानी 23 मार्च को आईपीएल 2025 के दो शानदार मुकाबले दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।

13 शहरों में खेला जाएगा रोमांचक सीजन

आईपीएल 2025 का रोमांचक सीजन 13 शहरों में खेला जाएगा। इस बार मुकाबले लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, गुवाहाटी, बेंगलुरु, न्यू चंडीगढ़, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता और धर्मशाला में होंगे। आईपीएल 2025 में कुल 12 दिन ऐसे होंगे जब एक ही दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे।पिछले सीजन की परंपरा के अनुसार, आमतौर पर पहला मैच फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों के बीच होता था, लेकिन इस बार बदलाव किया गया है। आईपीएल 2025 का उद्घाटन मुकाबला कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

Read Also: DC vs MI: मैच में बना था सस्पेंस, लेकिन आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में दिल्ली ने 2 विकेट से मुंबई को हराया

Tags

IPL 2025