Inkhabar, Pakistan। Imran Khan की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। Imran के समर्थक बड़ी संख्या में सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें, पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan को कल इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच आज इमरान खान की कस्टडी वाली तस्वीर सामने आई है। जिसमें इमरान खान काफी ज्यादा थके हुए और बीमार नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि रातभर उन्हें सोने नहीं दिया गया है। साथ ही सेना द्वारा उन्हें टार्चर किया गया है।
बता दें, इमरान खान की एनएबी कोर्ट में सुनवाई चल रही है । वहीं इमरान खान की पार्टी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। इमरान खान को अभी इस्लामाबाद में रखा गया है। पूरे इलाके में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
बता दें, इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान के विभिन्न इलाको में मंगलवार को ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बंद कर दिया गया था। इसके अलावा पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में इंटरनेट को भी बंद कर दिया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान के सभी निजी स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।
इसके अलावा पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और सेना के साथ इमरान के समर्थकों की हुई हिंसा में अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए है।